एटा कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई
महान वैज्ञानिक, युवाओ के आदर्श व मार्गदर्शक, भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई
एटा जिला कांग्रेस कार्यालय धान मील वाली गली एटा पर पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित करते हुए ठाकुर अनिल सोलंकी जिला अध्यक्ष एटा ने कहा की पूर्व राष्ट्रपति रहे ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जीवन हमें सिखाते है कि अगर हम मेहनत और लगन से काम करें तो हम अपनी मंजिल जरूर पा सकते हैं। हमारे पास कितने भी संसाधन क्यों ना हों, हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
डॉ. कलाम को मिसाइल मैन भारतीय मिसाइल प्रोग्राम के जनक, पीपुल्स प्रेसिडेंट भी कहा जाता है। कलाम साहब देश के पूर्व राष्ट्रपति, महान राष्ट्र निर्माता, तथा भारत रत्न से नवाजे गए थे। इस अवसर पर ,जीतेन्द्र सिंह राजपूत,अजीत शाक्य,सोहन लाल वर्मा, डाक्टर भरत सिंह शाक्य,ओमबीर सिंह राजपूत,फेजल हाशनय।
युवा कांग्रेस एटा विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद रियाज अब्बास,मोहम्मद तस्बबूर,आमीर अली,प्रयांशु राजपूत,अभिषेक मिश्रा,पंकज गौतम,शानु हशन खान, टीपू हाशन खान,लल्ला बाबू,शिवम भरदुआज,लव यादव,अभिषेक काकू,लोकेश यादव,गौरव सिंह,जतिन यादव,शाहिल अली,धर्मेंद्र राजपूत आदि।