Mainpuri News : पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत हुए उप-निरीक्षकों के कंधों पर लगाए सितारे
पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत हुए उप-निरीक्षकों के कंधों पर लगाए सितारे
मैनपुरी (अजय किशोर)। जनपद में पुलिस विभाग के अंतर्गत कर्तव्यनिष्ठा और सेवा के आधार पर पदोन्नति का क्रम जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पदोन्नत हुए पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्य आरक्षी प्रोन्नति वेतनमान से उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नत हुए दीनानाथ श्रीवास्तव, रामनिवास सिंह एवं रामकुमार गौतम को अधिकारियों द्वारा औपचारिक रूप से रैंक प्रतीक प्रदान किए गए। पुलिस कार्यालय में आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने तीनों कर्मियों के कंधों पर दूसरा सितारा (रैंक प्रतीक) लगाकर उन्हें नई जिम्मेदारी की बधाई दी।
इस अवसर पर अधिकारियों ने पदोन्नत हुए उप-निरीक्षकों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पदोन्नति न केवल एक सम्मान है, बल्कि यह अपने साथ समाज की सुरक्षा और सेवा के प्रति अधिक उत्तरदायित्व भी लाती है। वरिष्ठ अधिकारियों ने दीनानाथ श्रीवास्तव, रामनिवास सिंह एवं रामकुमार गौतम के उज्ज्वल और मंगलमय भविष्य की कामना की। अधिकारियों ने यह भी विश्वास जताया कि नए पद की गरिमा को बनाए रखते हुए ये सभी कर्मी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इस दौरान विभाग के अन्य पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने साथियों को इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।