Etah Breaking: ड्यूटी के दौरान हुए हमले व कार्य सरकार में वाधा पहुचाने के मामले में 2 गिरफ्तार

Etah Breaking: ड्यूटी के दौरान हुए हमले व कार्य सरकार में वाधा पहुचाने के मामले में 2 गिरफ्तार

Jul 8, 2023 - 15:58
 0  101
Etah Breaking: ड्यूटी के दौरान हुए हमले व कार्य सरकार में वाधा पहुचाने के मामले में 2 गिरफ्तार
Follow:

थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा ड्यूटी के दौरान हुए हमले व कार्य सरकार में वाधा पहुचाने के मामले में एटा–थाना जसरथपुर पुलिस को मिली सफलता।

जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के प्रयासों के तहत यह कार्रवाई की गई है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक एटा धनन्जय सिंह कुशवाहा के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री शुधांशु शेखर के प्रशासनिक नेतृत्व में थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत वांछित चल रहे दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।

इस अभियान के तहत थाना जसरथपुर पुलिस ने थाना जसरथपुर के पंजीकृत मुकदमा मुअसं-76/2023 के तहत एक अभियुक्त वेदराम पुत्र जीवाराम को गिरफ्तार किया है। वह ग्राम नगला नधू में निवासी है। इसके अलावा एक अभियुक्ता भी गिरफ्तार की गई है, जो ग्राम नगला नधू की निवासी है। ये दोनों अभियुक्त आज, दिनांक 8 जुलाई 2023 को सुबह 6:30 बजे नगला नधू के लगभग 400 मीटर पहले से गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थानास्तर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस बड़ी सफलता के पीछे थाना जसरथपुर पुलिस टीम के सदस्यों का अहम योगदान है। उनमें थाना जसरथपुर के पुलिस अधीक्षक चरण सिंह, है0का0 पवन चौधरी, का0 जगवीर, का0 राहुल कुमार और म0आ0 सोनिया दीक्षित शामिल हैं। इन सभी पुलिसकर्मियों ने योगदान दिया है ताकि जनपद में कानून व्यवस्था की रक्षा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके। 

इस सफलता के बाद थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा जनता के आत्मविश्वास को मजबूती मिलेगी। लोग अपनी सुरक्षा में और बढ़ चुके होंगे और अपराधियों के खिलाफ निपटाने की इस तरह की कार्रवाई से जनपद में शांति और सुरक्षा बनी रहे।