सीपी विद्या निकेतन के बच्चों ने किया इसरो का टूर

Jan 30, 2026 - 21:36
 0  8
सीपी विद्या निकेतन के बच्चों ने किया इसरो का टूर

सीपी विद्या निकेतन के बच्चों ने किया इसरो का टूर

कायमगंज/फर्रुखाबाद। सीपी विद्यालय निकेतन में हम जानते हैं के छात्रों के बहुमुखी विकास हेतु कक्षाएं ही पर्याप्त नहीं है.उन्हें समय समय पर उच्च शिक्षण संस्थान एवं वहा के क्रिया कलाप भी उनके विकास को सकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं। नगर के प्रतिष्ठित सी.पी. विद्या निकेतन के छात्र-छात्राओं का तीन दिवसीय देहरादून हरिद्वार का टूर आज शाम पूर्ण हुआ. इस टूर में छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन ) की सहयोगी संस्थान आई.आई. आर.एस (इडियन इस्टिट्यूट ऑफ़ रिमोट सेंसिंग) में ना केवल भ्रमण पर गए बल्कि उन्होंने वहां जाकर कार्यरत उच्च शिक्षा प्राप्त अधिकारियों के साथ वार्तालाप किया एवं संस्थान की कार्यप्रणाली को पास से जानने की कोशिश की।

यहां सीपी विद्या निकेतन में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर पूरा ध्यान दिया जाता है और हम समझते हैं की कक्षागत शिक्षण के साथ-साथ यात्रा देशाटन एवं टूर का भी अपना महत्व है। हम अपना शिक्षा का स्तर वहां से शुरू करते हैं जहां बाकी के विद्यालयों का समाप्त हो जाता है। विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल,निर्देशक डॉ मिथिलेश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य आर बाजपेई ने दीपक जैना उप प्रधानाचार्य जिनकी देखरेख में इस टूर का क्रियान्वयन हुआ को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं। विगत 28 जनवरी 2026 को प्रातः, विद्यालय की निदेशक, प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य ने इस टूर को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। इस टूर पर विद्यालय के कक्षा आठ, नौ एवं ग्यारह के 57 छात्र छात्राएं एवं शिक्षक दल में विनय प्रताप सिंह, दीपांशी गंगवार, आशीष त्रिवेदी एवं संजीव दीक्षित साथ गए।