गणतंत्र दिवस पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन, 10 किमी दौड़ लगाकर युवाओं ने दी शहीद विनोद कुमार पाल को श्रद्धांजलि

Jan 26, 2026 - 19:59
 0  3
गणतंत्र दिवस पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन, 10 किमी दौड़ लगाकर युवाओं ने दी शहीद विनोद कुमार पाल को श्रद्धांजलि

गणतंत्र दिवस पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन, 10 किमी दौड़ लगाकर युवाओं ने दी शहीद विनोद कुमार पाल को श्रद्धांजलि

रिपोर्टर अभिषेक गुप्ता

कायमगंज । गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर कायमगंज क्षेत्र में युवाओं ने देशभक्ति की एक अनूठी मिसाल पेश की। पुलवामा आतंकी हमले में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद विनोद कुमार पाल की स्मृति में युवाओं द्वारा 'रन फॉर यूनिटी' मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। एसएनएम कॉलेज से विधि नगला तक गूंजे देशभक्ति के नारे लगभग 10 किलोमीटर लंबी यह मैराथन दौड़ एसएनएम इंटर कॉलेज से शुरू होकर शहीद के पैतृक गांव विधि नगला तक आयोजित की गई।

इस दौड़ में सौ से अधिक युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा थामे और 'भारत माता की जय' के जयघोष करते हुए जब युवाओं का दल आगे बढ़ा, तो पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। परिजनों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि दौड़ का समापन विधि नगला गांव स्थित शहीद विनोद कुमार पाल के स्मारक पर हुआ। वहां पहुंचकर शहीद के पुत्र योगेंद्र सिंह और धर्मपत्नी सुमन पाल ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शहीद स्मारक परिसर 'इंकलाब जिंदाबाद', 'वंदे मातरम' और 'जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीद तुम्हारा नाम रहेगा' के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।

पुत्र ने पिता की याद में किया आयोजन कार्यक्रम के आयोजक और शहीद के पुत्र योगेंद्र सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्होंने अपने पिता की याद को चिरस्थायी बनाने और युवाओं में देशप्रेम जगाने के उद्देश्य से इस मैराथन का आयोजन किया। इस अवसर पर धीरेंद्र सिंह, दिनेश यादव, अंशुल पाल और रवि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और युवा मौजूद रहे।