तेजतर्रार सीडीओ नेहा बंधु का कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों में औचक निरीक्षण

Dec 30, 2025 - 09:53
 0  53
तेजतर्रार सीडीओ नेहा बंधु का कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों में औचक निरीक्षण

तेजतर्रार सीडीओ नेहा बंधु का कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों में औचक निरीक्षण

मैनपुरी (अजय किशोर) - मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने आज कलेक्ट्रट स्थित जिला सेवायोजन अधिकारी कार्यालय, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय सेवायोजन कार्यालय में वरिष्ठ सहायक हृदेश कुमार सक्सैना, कनिष्ठ सहायक अंकित श्रीवास्तत, साहिल कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनार सिंह उपस्थित पाये गये, उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया कि वरिष्ठ सहायक रवीश मिश्रा, बृजेश कुमार सिंह उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर तो थे लेकिन उक्त दोनों कर्मी कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले, जानकारी करने पर अवगत कराया कि विकास खण्ड स्तर पर रोजगार मेले में विकास खण्ड बेवर में प्रतिभाग करने हेतु गये हैं, भ्रमण पंजिका का अवलोकन करने पर पंजिका में उनका भ्रमण अंकित नहीं पाया गया, भ्रमण पंजिका में अंतिम प्रविष्टी क्रमांक 113 दिनांक 23.12.2025 को अंकित थी। जिस पर उन्होने दोनांे कर्मचारियांे को भ्रमण पंजिका मंे अंकन करने, भ्रमण पंजिका को अद्यतन करने के निर्देश दिये।

सेवायोजन पोर्टल के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि पोर्टल पर जिन बच्चों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, उनका नवीनीकरण, पंजियन का सत्यापन आदि कार्य किया जाता है, आउट सोर्सिग के सम्बन्ध मंे जानकारी करने पर अवगत कराया कि पोर्टल पर समस्त रिक्त पदों की सूचना प्रदर्शित होती है, जिसे अभ्यर्थी अपनी आई.डी. पासवर्ड के माध्यम से देखकर आवेदन कर सकते है, वर्तमान मंे महाविद्यालयांे एवं अध्ययनरत विद्यार्थियांे का पंजीकरण कार्य प्रगति पर है, जनपद हेतु कान्सलिंग के लक्ष्य के सम्बन्ध मंे जानकारी करने पर अवगत कराया कि काउन्सलिंग हेतु जनपद को 48, मेले हेतु 39 का लक्ष्य आवंटित किया गया है। सी.डी.ओ. ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के समय क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी एवं उनका कार्यालय स्टाफ उपस्थित पाया गया, उपस्थिति पंजिका के अनुसार कार्यालय में 05 कार्यालय कर्मचारी तथा 02 आउट सोर्सिंग के कर्मचारी तैनात है। उपस्थिति पंजिका में वरिष्ठ सहायक प्रवीन कुमार दुवे दि. 15 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक अर्जित अवकाश पर दर्शाये गये हैं जबकि कनिष्ठ सहायक प्रशान्त कुमार की न तो उपस्थिति लगी थी और नाही कोई कारण दर्शाया गया था, इसी प्रकार आउट सोर्सिंग कर्मचारी कम्प्यूटर आपरेटर सुधान्सू दीक्षित, आज आकस्मिक अवकाश पर दशाये गये हैं, जिस पर उन्होने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक युनानी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि उपरोक्त कर्मचारियों के अवकाश पर होने के स्वीकृत आदेश तथा प्रशान्त कुमार कनिष्ठ सहायक द्वारा उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर न किये जाने के सम्बन्ध मंे आख्या उपलब्ध करायंे, जानकारी करने पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में चिकित्सालय खुलने का समय प्रातः 09.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक निर्धारित है, वर्तमान मंे जनपद मंे 23 चिकित्सालय हैं, जिसके सापेक्ष जनपद हेतु स्वीकृत 24 पदों में 03 पद रिक्त तथा 03 चिकित्सक अन्य जनपदों में सम्बद्ध है, इस प्रकार जनपद में 18 चिकित्सक कार्यरत हैं जिसमें 02 चिकित्सक जिला चिकित्सालय में तैनात है, जनपद में कार्यरत समस्त चिकित्सकों की आधारवेस्ड उपस्थिति पोर्टल के माध्यम से ली जाती है।

 जिस पर उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त चिकित्साधिकारी निर्धारित समय पर उपस्थित होकर ओपीडी के माध्यम से उपचार प्रारम्भ करायें ताकि जनसामान्य को आयुर्वेदिक उपचार का लाभ प्राप्त हो सके, जनपद मंे चिकित्सकांे की भौतिक स्थिति के सम्बन्ध मंे जानकारी करने पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मंे अनेक चिकित्सालय पुराने होने के कारण जीर्ण-शीर्ण हो गये हैं जिसके सापेक्ष 50 बेड का 01 चिकित्सालय का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है।