पत्रकार के आँगन से नहीं हटाया हाई टेंशन विधुत लाइन का पोल

Jul 9, 2023 - 15:11
 0  62
पत्रकार के आँगन से नहीं हटाया हाई टेंशन विधुत लाइन का पोल
Follow:

विधुत विभाग ने पत्रकार के आँगन से नहीं हटाया हाई टेंशन विधुत लाइन का पोल।

खबर जनपद कासगंज के अमांपुर की है। जहां विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने देखने को मिल रही है विद्युत विभाग ने अमांपुर एटा मार्ग पर बिजली घर के सामने बने सेवानिवृत्त फौजी सुनील कुमार के घर में हाईटेंशन विद्युत लाइन का पोल् लगा हुआ है। जिससे आए दिन दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है उक्त फौजी ने अपने घर के आंगन से विद्युत पोल हटवाने के लिए अनेकों अनेक बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन विद्युत विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी आपको बताते चलें पिछले कुछ समय पहले अमांपुर में ही एक रिटायर्ड फौजी की मृत्यु विद्युत लाइन का तार टूट कर उनके ऊपर गिर जाने के कारण हो चुकी है। लेकिन इतनी गंभीर घटनाएं घटित होने के बावजूद भी विद्युत विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं ला रहा है।

 आपको बताते चलें विद्युत विभाग की घोर लापरवाही को देखते हुए ऐसा महसूस होता है कि विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे होने की इंतजार में हैं इधर फौजी सुनील कुमार लगातार अपने आंगन से हाईटेंशन विद्युत पोल हटवाने के लिए लगातार विद्युत विभाग व जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। अगर समय रहते विधुत पोल को नहीं हटाया गया तो कभी भी परिवार के साथ हो सकता है भीषण दर्दनाक हादसा जिसका जिम्मेदार संबंधित विधुत विभाग व जिला के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होंगे। अब देखना है कि मीडिया में खबर चलने के बाद विद्युत विभाग की नींद टूटती है या नहीं। तहसील रिपोर्टर विपिन कुमार