आगरा के मौत वाले हाईवे कट
आगरा के मौत वाले हाईवे कट
बता देते है । आगरा ट्रांसपोर्ट नगर से पहले एक लेफ्ट कट जो नेशनल हाईवे से सर्विस रोड कट बन हआ है (खंदारी ब्रिज से उतरने के लिए है)। जबकि सर्विस रोड से आगे जा कर यू टर्न न लेकर उल्टा कट से हाईवे ब्रिज पर वाहनों को चलाया जा रहा है।
क्या ऑटो की कहे क्या दो पहिया वाहनों की । लापारवाही और जल्दी के चक्कर में मौत मार देती है झपट्टा । ऐसी स्थिति अब्बूलाल दरगाह पर जब रोडवेज खड़ी होती है वहां पर भी पीछे (भगवान टाकीज हाईवे ब्रिज से उतरने के लिए है ) ब्रिज से उतरते स्पेस कम होंने की वजह से तेज़ी उतरते वाहनों से हो सकते है भयानक एक्सीडेंट।
ऐसी एक स्थिति सुलतान गंज ब्रिज उतरते समय लंगरे की चौकी के सामने कमला नगर कट पर उल्टा टर्न वाहनों का जारी है जबकि आगे सीधा सीधा ब्रिज पर चढ़ने के राइट कट है । भयानक एक्सीडेंट हाईवे और सर्विस रोड होने बाद बहुत भयानक स्थिति है सोए हुए और उगाही करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को जागना होगा ।
राहुल अग्रवाल संवाददाता सुराग ब्यूरो आगरा