पांचाल घाट पर कल्पवासियों का रेला: श्री राम नगरिया मेले की तैयारियाँ तेज, 10 हज़ार श्रद्धालु पहुंचे

Dec 29, 2025 - 21:04
 0  1
पांचाल घाट पर कल्पवासियों का रेला: श्री राम नगरिया मेले की तैयारियाँ तेज, 10 हज़ार श्रद्धालु पहुंचे

पांचाल घाट पर कल्पवासियों का रेला: श्री राम नगरिया मेले की तैयारियाँ तेज, 10 हज़ार श्रद्धालु पहुंचे ।

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद स्थित पांचाल घाट पर आगामी 3 जनवरी से ऐतिहासिक 'मेला श्री राम नगरिया' का आगाज़ होने जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इस आध्यात्मिक समागम के लिए तैयारियाँ अब अंतिम चरण में हैं। मेले की आधिकारिक शुरुआत से पहले ही लगभग 10,000 संत और श्रद्धालु कल्पवास के लिए घाट पर डेरा डाल चुके हैं। प्रमुख विशेषताएँ और सुविधाएँ प्रशासन द्वारा मेले को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक इंतज़ाम किए जा रहे हैं: स्वास्थ्य सेवा: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में तीन अलग-अलग पद्धतियों (एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक) के अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। आवास और स्वच्छता: कल्पवासियों के लिए करीब 1000 शौचालयों का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 650 तैयार हो चुके हैं।

साथ ही पीने के पानी के लिए नलों की समुचित व्यवस्था की जा रही है। व्यापार और मनोरंजन: मेले में लगभग 1,000 दुकानें लगाई जाएंगी। अब तक 488 दुकानों का आवंटन हो चुका है। इसके अलावा एक विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें 40 स्टॉल होंगे। भगवा रंग की थीम: इस बार मेले का प्रशासनिक पंडाल, प्रदर्शनी पंडाल और सभी 9 प्रवेश द्वार भगवा रंग में रंगे नज़र आएंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मेले की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए एक अस्थायी कोतवाली और 9 पुलिस चौकियां बनाई जा रही हैं। सुरक्षा ड्यूटी के लिए एटा से पीएसी (PAC) की एक प्लाटून पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुकी है। दंडी संतों के बीच विवाद और ज्ञापन मेले की तैयारियों के बीच दंडी मंडल में नेतृत्व को लेकर विवाद भी सामने आया है। सुभाष आश्रम के दंडी मंडल अध्यक्ष ने मेला व्यवस्थापक को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि किसी अन्य संत द्वारा स्वयं को अध्यक्ष बताए जाने के कारण उनके क्षेत्र के विकास कार्य (नल आदि की व्यवस्था) बाधित हो रहे हैं। उन्होंने 16 आश्रमों के संतों की समस्याओं का हवाला देते हुए जल्द समाधान की मांग की है, जिस पर प्रशासन ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

महत्वपूर्ण तिथियां मेला प्रारंभ: 3 जनवरी मेला समापन: 3 फरवरी स्थान: पांचाल घाट, फर्रुखाबाद