अगर गरीबी दूर होगी तो अच्छी शिक्षा से होगी- मंत्री धर्मपाल सिंह

Dec 27, 2025 - 19:54
 0  24
अगर गरीबी दूर होगी तो अच्छी शिक्षा से होगी- मंत्री धर्मपाल सिंह

अगर गरीबी दूर होगी तो अच्छी शिक्षा से होगी- मंत्री धर्मपाल सिंह

सी० पी० स्कूल में (नर्सरी विंग) वार्षिक समारोह 2025 का आयोजन।

कायमगंज /फर्रुखाबाद । कायमगंज स्थित सी पी विद्या निकेतन स्कूल में वार्षिक समारोह नर्सरी विंग का आयोजन धूमधाम से किया गया जिसमें मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह दुग्ध एवं पशुधन विकास मंत्री उत्तर प्रदेश,मुकेश राजपूत ( सांसद फर्रुखाबाद),फतेहचंद वर्मा (भाजपा जिला अध्यक्ष फर्रुखाबाद),सी पी ग्रुप ऑफ़ स्कूल्ज के प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल एवं निदेशिका डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल,लक्ष्मी नारायण अग्रवाल अध्यक्ष सी पी शिक्षण सोसाइटी,मोनिका अग्रवाल प्रबंधक एस डी एम कॉलेज। अमरसिंह खटिक पूर्व विधायक कायमगंज ने अपनी उपस्थिति के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह की शुरुआत में सभी अतिथियों एवं प्रधानाचार्य ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पण से हुई। विद्यालय प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्य आर के बाजपेई द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

समारोह के सुअवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें स्वागत गीत,भाषण,नृत्य, कव्वाली और नाटक शामिल थे। छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय सभागार में उपस्थित जनसमूह के हृदय को प्रसन्नचित्त कर दिया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा अतिथियों का स्वागत गीत कव्वाली एवं रामायण का संक्षिप्त नाटक मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। और कहा कि वर्तमान में सभी छात्रों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता को व्यक्तित्व विकास से जोड़ने की आवश्यकता है। शिक्षा केवल बच्चों के मस्तिष्क में बिना पचेअसंबद्ध और अविभाज,वित रूप से डाली गई सूचनाओं की मात्रा नहीं है बल्कि शिक्षा का मूल सार मन की एकाग्रता है और शिक्षा उद्देश्य व्यक्तित्व विकासोन्मुखी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबी शिक्षा से दूर होगी। समारोह के दौरान कक्षा दस एवं बारह के सर्वोत्कृष्ट छात्रों को उनके अकादमिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, विद्यालय की निदेशिका डॉ मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में सांस्कृतिक रुचि और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर मिलता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालयीय शिक्षा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से छात्र भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होकर देश निर्माण में अपना बढ़चढ़कर योगदान देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विशिष्ट अतिधि मुकेश राजपूत सांसद फर्रुखाबाद ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ साथ हमें अपने बच्चों एवं विद्यार्थियों को संस्कार युक्त व्यक्तित्व का विकास एवं प्रकृति की रक्षा करने और उसके विनाश को रोकने के प्रति उनके दायित्व और कर्तव्य के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है जैसे आज पड़ोस में समय समय पर पेड़ लगाना, पौधों को पानी देना, उनकी देखभाल करना और जल संचयन के लिए गड्ढे खोदना आदि शिक्षा के बिंदु सीखने चाहिए जिससे बच्चों में प्रकृति और पृथ्वी पर जीवन के प्रति सामाजिक सहभागिता की भावना विकसित होगी।

 समारोह का समापन उपप्रधानाचार्य दीपक कुमार जैना के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। उन्होंने मुख्य अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों को हृदय से आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने राष्ट्रगान का गायन करके भारत भूमि के प्रति अपने हृदय से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के सुअवसर पर योगेश चंद्र तिवारी प्रधानाचार्य सी. पी. इंटर कालेज, उप प्रधानाचार्य दीपक कुमार जैना,मनोज तिवारी,मनोज श्रीवास्तव के अलावा अमरदीप दीक्षित, रूपेश गुप्ता,विजय गुप्ता पूर्व चेयरमैन शमशाबाद तथा एस. के बाजपेई,पंकज शुक्ला, हरीश पचौरी,अनुज गंगवार, गोविन्द गुप्ता,निर्मला चौहान, प्रदीप कुमार,नीलम त्रिवेदी आदि, समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएँ और विद्यार्थी व अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के कुशल संचालन की रुपरेखा हिन्दी अध्यापिका ज्योत्स्ना एवं जूवीनूर और अभिज्ञान मिश्रा द्वारा निभाई गयी।