हज़रत मखदूम शाह सय्यद शाहबुद्दीन औलिया अलैहि रहमा, के आस्ताने पर रजब महीने की नौचंदी जुमेरात मनाई

Dec 25, 2025 - 18:09
 0  0
हज़रत मखदूम शाह सय्यद शाहबुद्दीन औलिया अलैहि रहमा, के आस्ताने पर रजब महीने की नौचंदी जुमेरात मनाई

हज़रत मखदूम शाह सय्यद शाहबुद्दीन औलिया अलैहि रहमा, के आस्ताने पर रजब महीने की नौचंदी जुमेरात मनाई

फर्रुखाबाद । फतेहगढ़ शहर की ऐतिहासिक गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल लोको रोड स्थित *दरगाह हजरत मखदूम शाह सय्यद शाहबुद्दीन औलिया रह0 अलैह* के आस्ताने पर आज रजब के महीने की चांद की 4 तारीख को पड़ी नौचंदी जुमेरात, अकीदत के साथ फातिहा ख्वानी कर मनाई गई। दरगाह शरीफ में फजर की नमाज के बाद से चादर पोशी और फातिहा का दौर चला। हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की प्रतीक दरगाह पर नौंचदी जुमेरात पर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। दरगाह के सज्जादा नशीन शाह मुहम्मद वसीम उर्फ मुहम्मद मियां की सरपरस्ती में फातिहा ख्वानी कर चादर पोशी की। जिसमे बड़ी तादाद में भीड़ उमड़ी और अपने अपने तरीके से अकीदत पेश की। मौलाना शोएब आतिर मदारी ने माहे रजब महीने की फजीलत बयान की रजब इस्लामी महीने का सतमा महीना है।

ये महीना इमाम ज़फर के नाम से मंसूब है और इस महीने सरकार ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का अजमेर उर्स भी मनाया जाता हैं जिसमे तुलाबा जामिया चिश्तिया ने बेहतरीन अंदाज में कुरान पाक की तिलावत की इस मुबारक मौके पर लोगों ने अपने अपने तरीके से फूल व चादर चढ़ाकर अपनी अकीदत पेश कर खानकाह मे दुआएं मांगी। उधर खानकाह के सज्जादा नशीन शाह मुहम्मद वसीम चिश्ती साबरी मुजद्दिदी ने तकरीर कर कहा *मोहब्बत सभी से नफरत किसी से नहीं* और आज इसी पैगाम को हर खानकाह या दरगाह को आम करने की जरूरत है क्योंकि इन सूफियो ने अपनी खानकाह के दरवाज़े पूरी आलमे इन्सानियत के खोल रखे है। साथ ही मुल्क की तरक्की, आपसी भाई चारे अमन और अमान के लिए दुआएं की गई। इस मौके पर इसरार साबरी, आसिफ साबरी, अंसार साबरी, रफत हुसैन , मुबीन साबरी तनवीर खान अमीर रहमानी आफताब साबरी,फरहान साबरी, शिवम, आकाश आदि अकीदमंद मौजूद रहे।