अजब सिंह को मऊदरवाजा का चार्ज, हटाये गए शहर कोतवाल
अजब सिंह को मऊदरवाजा का चार्ज, हटाये गए शहर कोतवाल
फर्रुखाबाद/फतेहगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस महकमे में फेरबदल किया है मेरापुर थाना अध्यक्ष उपनिरीक्षक अजब सिंह को मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष बनाया गया जबकि कोतवाली फरुखाबाद के प्रभारी निरीक्षक राजीव पांडे को थाना मेरापुर का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया प्रभारी चौकी सेन्ट्रल जेल उप निरीक्षक दर्शन सिंह को कोतवाली फरुखाबाद का चार्ज सौंपा गया प्रभारी चौकी प्रभारी खुदागंज उपनिरीक्षक शिवकुमार को प्रभारी चौकी सेन्ट्रल जेल स्थानांतरित के पद पर भेजा गया प्रभारी रेलवे रोड उपनिरीक्षक राहुल सिंह को प्रभारी चौकी अमृतपुर में तैनाती की गई थाना शमशाबाद के उपनिरीक्षक दीपक कुमार को प्रभारी चौकी आवास विकास बनाया गया शहर कोतवाल राजीव पाण्डेय को हटाए जाने की चर्चाएं उसी समय से व्याप्त हो गई थी।जब उन्होंने सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के विरुद्ध चौंक बाजार में आंदोलन करने वालो का हौसला बढ़ाया था इससे पूर्व चौक बाजार में जाम लगने से गुस्साएं सदर विधायक ने शहर कोतवाल राजीव पांडे को खरी खोटी सुनाई थी।
एसपी ने उपनिरीक्षक दर्शन सिंह को कोतवाली फरुखाबाद का चार्ज देकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया है जब कि जिले के किनारे पड़े मधुर स्वभाव के मेरापुर थाना अध्यक्ष अजब सिंह को आदर्श थाना मऊदरवाजा का चार्ज दिया गया है।