Farrukhabad News : सांसद ने रेल मंत्री से की पांच प्रमुख मांगें रखी, क्षेत्र में बेहतर रेल सुविधाओं की उम्मीद

Dec 12, 2025 - 20:29
 0  5
Farrukhabad News : सांसद ने रेल मंत्री से की पांच प्रमुख मांगें रखी, क्षेत्र में बेहतर रेल सुविधाओं की उम्मीद

फर्रुखाबाद सांसद ने रेल मंत्री से की पांच प्रमुख मांगें रखी, क्षेत्र में बेहतर रेल सुविधाओं की उम्मीद

फर्रुखाबाद। सांसद मुकेश राजपूत ने दिल्ली में देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर क्षेत्र की रेलवे सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु पांच प्रमुख मांगें रखीं। सांसद ने कहा कि फर्रुखाबाद सहित आसपास के जिलों की जनता लंबे समय से बेहतर रेल सुविधाओं की अपेक्षा कर रही है। इन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने रेल मंत्री को एक पत्र भी सौंपा और मांगों पर विस्तार से चर्चा की। सांसद द्वारा रेल मंत्री के समक्ष रखी गई मुख्य मांगें इस प्रकार रहीं— 1. फर्रुखाबाद जंक्शन पर वाशिंग लाइन, पिट लाइन और सिक लाइन का निर्माण सांसद ने कहा कि इन सुविधाओं के बनने से ट्रेनों की मेंटेनेंस क्षमता बढ़ेगी और भविष्य में नई ट्रेनों के संचालन का मार्ग भी आसान होगा।

2. भुवनेश्वर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का रूट परिवर्तन उन्होंने भुवनेश्वर साप्ताहिक सुपरफास्ट (22805/22806) को शिकोहाबाद–मैनपुरी–फर्रुखाबाद–कन्नौज–कानपुर मार्ग से संचालित करने का प्रस्ताव रखा, जिससे यात्रियों को सीधी और तेज सुविधा मिल सके। 3. मथुरा से अयोध्या वाया कासगंज–फर्रुखाबाद वंदे भारत ट्रेन की मांग सांसद ने कहा कि यह ट्रेन शुरू होने से ब्रज, काशी और अवध क्षेत्र को हाई–फास्ट कनेक्टिविटी प्राप्त होगी तथा धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। 4. कायमगंज स्टेशन पर आगरा–कोलकाता एक्सप्रेस का ठहराव कायमगंज के यात्रियों की सुविधा के लिए आगरा–कोलकाता एक्सप्रेस (13168/13169) का स्टॉपेज देने की मांग भी सांसद ने उठाई।

5. कालिंदी एक्सप्रेस में HA1 प्रथम श्रेणी कोच जोड़ने का प्रस्ताव उन्होंने कालिंदी एक्सप्रेस (14117/14118) में प्रथम श्रेणी कोच जोड़कर यात्रियों को उन्नत और आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि इन मांगों के पूरा होने से क्षेत्र के लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी और फर्रुखाबाद व आसपास के क्षेत्रों में रेलवे विकास को नई दिशा मिलेगी।