Farrukhabad News : अधिवक्ता के फर्जी हस्ताक्षर से वकालतनामा व सुलहनामा दाखिल करने का आरोप

Dec 10, 2025 - 20:53
 0  4
Farrukhabad News : अधिवक्ता के फर्जी हस्ताक्षर से वकालतनामा व सुलहनामा दाखिल करने का आरोप

अधिवक्ता के फर्जी हस्ताक्षर से वकालतनामा व सुलहनामा दाखिल करने का आरोप

कायमगंज/फर्रुखाबाद। एक अधिवक्ता ने एक अन्य अधिवक्ता पर फर्जी हस्ताक्षर कर वकालतनामा, केवाईएल व सुलहनामा तैयार करवाकर न्यायालय में दाखिल करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कोर्ट के आदेश कर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घसिया चिलौली निवासी सुमित कुमार मिश्रा ने कोतवाली में कोर्ट के आदेश कर दर्ज कराए गए मुकदमे कहा कि अधिवक्ता गोपाल कृष्ण पाठक निवासी घसिया चिलौली ने अवैध आर्थिक लाभ लेने के उद्देश्य से उनके नाम की मोहर चोरी से चुराकर कई मुकदमों में उनके फर्जी हस्ताक्षर कर वकालतनामा, केवाईएल व सुलहनामा तैयार किया और न्यायालय में प्रस्तुत किया।

आरोप है कि इसके बदले अवैध धनराशि प्राप्त की गई तथा इन दस्तावेजों को सत्य की तरह न्यायालय में दाखिल किया गया। वकील का कहना कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो विपक्षी अधिवक्ता ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।आरोपित दस्तावेजों में वर्ष 2018 और 2022 से संबंधित कई वकालतनामा व सुलहनामा शामिल बताए गए हैं, जो विभिन्न वादों में कोर्ट में विचाराधीन हैं। घटना की शिकायत कोतवाली में की गई, लेकिन रिपोर्ट दर्ज न होने पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली।