माघ मेला नगरिया में कल्पवासियों का आगमन शुरू, गंगा तट पर श्रद्धालुओं की चहल-पहल बढ़ी
माघ मेला नगरिया में कल्पवासियों का आगमन शुरू, गंगा तट पर श्रद्धालुओं की चहल-पहल बढ़ी
फर्रुखाबाद। माघ मेला नगरिया की पवित्र नगरी एक बार फिर श्रद्धा और आस्था से सराबोर होने लगी है। पांचाल घाट गंगा तट पर कल्पवासियों का पहुँचना शुरू हो गया है। कल्पवासी अपनी झोपड़ी बनाते नजर आ रहे है, गंगा घाट पर कुछ दिनों में ही गंगा स्नान, पूजा-अर्चना व साधना में जुटे श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलेगी। हर साल की तरह इस बार भी माघ मास के स्नान पर्व और कल्पवास के लिए देश-प्रदेश से श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे।
स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किये जाने की तैयारी हैं। कल्पवासियों का कहना है कि गंगा तट पर साधना और तप का माह वातावरण जीवन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है।