फर्रुखाबाद में अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर BLO ने खाया ज़हर; हालत गंभीर, लोहिया अस्पताल रेफर
फर्रुखाबाद में अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर BLO ने खाया ज़हर; हालत गंभीर, लोहिया अस्पताल रेफर कायमगंज/
फर्रुखाबाद। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के अमिलैया मुकेरी गांव निवासी 50 वर्षीय सहायक अध्यापक ललित कुमार गंगवार ने संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। वह जूनियर विद्यालय मामपुर में सहायक अध्यापक हैं और बूथ संख्या 162 पर बीएलओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालते हैं। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार शुरू किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमरेश ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। प्रताड़ना और दबाव का आरोप उपचार के दौरान ललित कुमार गंगवार ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीज़न) के कार्य को लेकर उन पर लगातार अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा था। ललित कुमार के अनुसार, मंगलवार शाम उन्हें तहसील सभागार में एसआईआर मीटिंग के लिए बुलाया गया, जहाँ अधिकारियों ने उनके साथ अभद्रता की और काम को लेकर अपमानित किया। उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार सुबह उन्हें दोबारा तहसील बुलाकर कार्य के नाम पर दबाव डाला गया, जबकि उनका पूरा एसआईआर कार्य 100 प्रतिशत पूरा हो चुका था। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की प्रताड़ना और मानसिक दबाव से क्षुब्ध होकर ही उन्होंने मजबूरन कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने की जांच की मांग इस घटना की सूचना मिलने पर ललित कुमार की पत्नी राखी और पुत्र प्रबल प्रताप का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने इस पूरे प्रकरण की गहन जांच और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रशासनिक प्रतिक्रिया इस संबंध में एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है और मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी बीएलओ पर कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है और सभी बीएलओ अच्छा काम कर रहे हैं। एसडीएम ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर शोभित कुमार सिंह से बात हुई है, जिन्होंने बताया कि बीएलओ के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बीएलओ की हालत स्टेबल है और उन्हें बेहतर उपचार दिया जा रहा है। एसडीएम ने बीएलओ के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है।