अंशु हत्या मामले में प्रधान के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही करेगी पुलिस
अंशु हत्या मामले में प्रधान के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही करेगी पुलिस।
फर्रुखाबाद/ कमालगंज। थाना क्षेत्र में नामकरण संस्कार के दौरान हुई हर्ष फायरिंग से युवक अंशु यादव की मौत हो गई थी।जिससे प्रयोग हुई प्रधान की बंदूक के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही पुलिस करेगी थाना क्षेत्र के पंचायत नथुआपुर के मजरा उमराव नगला नामकरण संस्कार के दौरान हर्ष फायरिंग में गांव के ही अंशु यादव की गोली लगने से मौत हो गई थी गोली जिस दोनालू बंदूक से चलायी गई वह ग्राम नथुआपुर के प्रधान कश्मीर सिंह यादव के नाम लाइसेंस है।आरोपी गोलू यादव प्रधान का नाती है।
मुकदमा गोलू और उसके दोस्त विकास के खिलाफ दर्ज है विकास ने ही गोलू के हाथ से बंदूक लेकर फायर किया जिससे अंशु की मौत हो गयी पुलिस अभी तक आरोपी अंशु और विकास को दबोच नहीं पायी है पुलिस का कहना है की आरोपी के गिरफ्तारी के बाद लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी प्रभारी निरीक्षक कमालगंज राजीव कुमार ने बताया की आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।आरोपी गिरफतार होने के बाद लाइसेंस निरस्तीकरण की कारवाई भी पुलिस करेगी।