Kasganj news दूल्हे के साले ने DJ के लिए 5 को उतारा मौत के घाट, दो बार चढ़ाई कार, दूल्हे के ताऊ, चाचा-मौसा की मौत
दूल्हे के साले ने DJ के लिए 5 को उतारा मौत के घाट, दो बार चढ़ाई कार, दूल्हे के ताऊ, चाचा-मौसा की मौत
कासगंज में सपा नेता की शादी में डीजे दोबारा न चालू करने पर उनका ही चचेरा साला भड़क गया। गुस्से में इको कार में बैठा, फिर अचानक गाड़ी स्टार्ट करके फुल एक्सिलरेटर दबा दिया। उसने कार 5 बारातियों पर चढ़ा दी, फिर कार को बैक कर दो बार और रौंद दिया। घटना में दूल्हे के ताऊ, चाचा और मौसा की मौत हो गई। 2 बाराती घायल हो गए बारातियों ने घायलों को पहले अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया। आरोपी मृतक चाचा के बेटे का साला है। दूल्हा मुलायम सिंह कासगंज के यूथ ब्रिगेड का जिला उपाध्यक्ष है। घटना कादरगंज रोड के जेडएस पैलेस गेस्ट हाउस के बाहर बुधवार रात हुई। इसका CCTV भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि टक्कर के बाद एक युवक कार में फंस गया और करीब 50 मीटर तक घसीटता रहा। लेकिन आरोपी ने कार धीमी नहीं की। पीछे-पीछे दौड़ते हुए लोग पहुंचे और युवक को उठाया।विकास यादव गंजडुंडवारा के नगला मंशा गांव के रहने वाले हैं। उनकी शादी फर्रुखाबाद के कायमगंज की दीक्षा यादव से तय हुई थी। बुधवार को कादरगंज रोड के जेडएस पैलेस गेस्ट हाउस में प्रोग्राम हुआ। बुधवार शाम आठ बजे बारात पहुंची। शादी में बाराती नाचते-गाते मंडप में पहुंचे। रात 2 बजे शादी की रस्में पूरी हुईं। रात 3 बजे तक बाराती डीजे पर डांस करते रहे। शादी में शामिल होने के लिए दूल्हे का चचेरा साला, एटा निवासी कौशल यादव अपने पिता रामचंद्र के साथ आया था।वह भी डीजे पर डांस कर रहा था, तभी दूल्हे के घरवालों ने डीजे बंद करवा दिया। वह दोबारा डीजे चालू करने को कहने लगा तो उसका दूल्हे के घरवालों से विवाद हो गया। इसके बाद कौशल पिता रामचंद्र, साथी रमन और प्रदीप के साथ गेस्ट हाउस से बाहर आ गया। इसके बाद दूल्हे के परिवार वाले भी उसे मनाने बाहर आ गए। यहां कौशल से फिर विवाद होने लगा। गुस्से में आकर कौशल कार में बैठ गया। बाहर खड़े बारातियों पर कार चढ़ा दी। इसमें दूल्हे के ताऊ सुरेश चंद्र (55), चाचा गिरीश चंद्र (48) और मौसा बदायूं के नगला सामंती निवासी ब्रजेश (42) समेत पांच लोग घायल हो गए।सभी को पहले गंजडुंडवारा सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद पांचों को जिला चिकित्सालय कासगंज भेजा गया। यहां मौसा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, चाचा और ताऊ को डॉक्टरों ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया। रास्ते में ही चाचा ने दम तोड़ दिया, शादी की खुशियां मातम में बदलीं,डीजे की जगह करुण रुंदन की आवाजे सुनाई देने लगी इस हादसे से हर कोई सदमे में दिखा पुलिस प्रशासन ने उचित कार्यवाही का दिया भरोसा