खाना बनाते समय आग की चपेट में आई विवाहिता, बचाने के प्रयास में पति भी झुलसा

Jan 28, 2026 - 21:21
 0  6
खाना बनाते समय आग की चपेट में आई विवाहिता, बचाने के प्रयास में पति भी झुलसा

खाना बनाते समय आग की चपेट में आई विवाहिता, बचाने के प्रयास में पति भी झुलसा ।

कायमगंज /फर्रुखाबाद। कोतवाली क्षेत्र के जावरा गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां खाना बनाते समय एक महिला की साड़ी में आग लग गई। पत्नी को आग से घिरा देख उसे बचाने दौड़ा पति भी इस दौरान गंभीर रूप से झुलस गया। क्या है पूरा मामला? प्राप्त जानकारी के अनुसार, जावरा गांव के निवासी वीर सिंह की 37 वर्षीय पत्नी उमा देवी अपने घर में गैस चूल्हे पर खाना बना रही थीं। इसी दौरान अचानक उनकी साड़ी ने आग पकड़ ली। उमा देवी ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई, जिससे वह घबराकर चीखने लगीं। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर उनके पति वीर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। पत्नी को बचाने की इस जद्दोजहद में वीर सिंह भी आग की लपटों की चपेट में आ गए और झुलस गए।

अस्पताल में भर्ती और इलाज आनन-फानन में परिजनों और पड़ोसियों ने निजी वाहन की मदद से दोनों पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कायमगंज पहुंचाया। वहां तैनात डॉ. अमरेश ने बताया कि महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद, उमा देवी की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, पति वीर सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य होने पर घर भेज दिया गया है।