विद्युत उपकेंद्र सहावर से हो रही लगातार विद्युत कटौती के विरोध में पत्रकार समाज कल्याण समिति ने दिया धरना

Jul 17, 2023 - 20:35
Jul 17, 2023 - 20:46
 0  50
विद्युत उपकेंद्र सहावर से हो रही लगातार विद्युत कटौती के विरोध में पत्रकार समाज कल्याण समिति ने दिया धरना
Follow:

विद्युत उपकेंद्र सहावर से हो रही लगातार विद्युत कटौती के विरोध में पत्रकार समाज कल्याण समिति ने दिया धरना

 8 दिन से ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं है बिजली, बिजली विभाग का जे ई नहीं उठाता है किसी भी शिकायतकर्ता का फोन, लगातार शिकायतों के बाद भी नहीं होती कोई कार्यवाही, ग्रामीणों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र कार्यालय से हुए गायब, जनपद कासगंज के तहसील सहावर क्षेत्र के अंतर्गत बिजली घर सहावर से हुई विद्युत सप्लाई ठप, पिछले कई दिनों से गांव इतवारपुर के आसपास के दर्जनों गांव में नहीं पहुंच रही बिजली। ग्रामीणों द्वारा लिखित में दिए गए शिकायती पत्र कार्यालय से हो जाते हैं गायब रजिस्टर में नहीं होती कोई एंट्री।

लगातार ग्रामीणों द्वारा संबंधित बिजली विभाग को शिकायत की थी लेकिन उपरोक्त बिजली घर पर तैनात कर्मचारियों ने प्राप्त प्रार्थना नहीं की कोई कार्यवाही । इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आज पत्रकार समाज कल्याण समिति व ग्रामीणों ने बिजली घर का किया घेराव । मौके पर पहुंचे एसडीओ बिजली विभाग ने गंभीरता पूर्वक शिकायतों को सुना और शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। बाइट - सुनील कुमार जिला अध्यक्ष पत्रकार समाज कल्याण समिति।