पूर्व बीएसए का मास्टर स्टोक: जितेंद्र से बालिका शिक्षा का चार्ज छीना, सुनील सिंह को फिर मिली जिम्मेदारी
पूर्व बीएसए का मास्टर स्टोक: जितेंद्र से बालिका शिक्षा का चार्ज छीना, सुनील सिंह को फिर मिली जिम्मेदारी
फर्रुखाबाद। जनपद में बालिका शिक्षा विभाग का चार्ज बीते कुछ दिनों से लगातार बदलावों के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। कार्यकाल पूरा होने के बाद तत्कालीन जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) नागेंद्र सिंह के अपने मूल विद्यालय लौटने से यह पद रिक्त हो गया था। रिक्ति के बाद तत्कालीन प्रभारी बीएसए अनुपम अवस्थी ने विभागीय कार्यों में निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से डीसी एमआईएस सुनील सिंह को डीसी (बालिका शिक्षा) का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया था| यह व्यवस्था अधिक समय तक स्थिर नहीं रह सकी। अगले कुछ दिन बाद राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते डीसी बालिका शिक्षा का चार्ज बदलते हुए सर्व शिक्षा अभियान में तैनात डीसी (प्रशिक्षण) जितेंद्र को सौंप दिया।
इस बदलाव ने विभागीय गलियारों में चर्चा तेज कर दी थी।जिले में नई प्रशासनिक हलचल तब दिखी जब शासन ने विश्वनाथ प्रताप सिंह को फर्रुखाबाद का नया बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त कर दिया। आदेशों की जानकारी मिलते ही विभाग में हलचल बढ़ गई और माना जा रहा है कि इसी जल्दबाज़ी में पूर्व बीएसए ने अपने अंतिम निर्णय के तौर पर एक बार फिर बड़ा फेरबदल कर दिया। नवागंतुक बीएसए के पदभार ग्रहण करने से ठीक पहले ही उन्होंने डीसी (बालिका शिक्षा) का प्रभार पुनः डीसीएमआईएस सुनील सिंह को सौंप दिया।