ई-लॉटरी से चयनित किसानों को मिला निशुल्क मिनी किट व मृदा स्वास्थ्य कार्ड

Oct 11, 2025 - 21:26
 0  5
ई-लॉटरी से चयनित किसानों को मिला निशुल्क मिनी किट व मृदा स्वास्थ्य कार्ड

ई-लॉटरी से चयनित किसानों को मिला निशुल्क मिनी किट व मृदा स्वास्थ्य कार्ड

एटा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य योजना, दलहन विकास योजना, कृषि अवसंरचना निधि सहित 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ नई दिल्ली से किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद एटा के कलेक्ट्रेट एनआईसी सभागार, विकासखंड मुख्यालयों, साधन सहकारी समितियों, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों, कृषि विज्ञान केंद्र अवागढ़, मंडी परिषद व ग्राम पंचायत घरों पर किसानों द्वारा देखा और सुना गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, उप निदेशक कृषि सुमित कुमार की उपस्थिति रही। इस अवसर पर ई-लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों को निशुल्क दलहन एवं तिलहन मिनी किट का वितरण विधायक द्वारा प्रतीकात्मक रूप से किया गया। इसके साथ ही मृदा सुधार योजना के अंतर्गत किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड भी वितरित किए गए। सदर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें कृषि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं। कृषि यंत्रीकरण के अंतर्गत किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कृषक उत्पादक संगठनों को 80 प्रतिशत अनुदान पर फार्म मशीनरी बैंक की सुविधा दी जा रही है, जिससे बुवाई से लेकर कटाई और मड़ाई तक की प्रक्रिया सरल होती है। उन्होंने बताया कि जनपद में पराली प्रबंधन हेतु यंत्र वितरित किए गए हैं ताकि किसान पराली को खेत में मिलाएं, पशुओं को खिलाएं अथवा ऊर्जा केंद्रों तक पहुंचाएं। कृषि अवसंरचना निधि योजना के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा भी दी जा रही है। पशुपालन विभाग द्वारा खुरपका–मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिए जिले में व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिससे समय पर रोकथाम संभव हो सकी।

मुख्य विकास अधिकारी ने "विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश 2047" की परिकल्पना के तहत "समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्टल" पर किसानों व पशुपालकों से सुझाव साझा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह पहल राष्ट्र निर्माण में जनसहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम बृज राम, जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह, मत्स्य निरीक्षक अनुज चौहान समेत बड़ी संख्या में कृषक लाभार्थी उपस्थित रहे।