Etah News : युवती की हत्या का खुलासा, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

Nov 21, 2025 - 20:37
 0  3
Etah News : युवती की हत्या का खुलासा, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

युवती की हत्या का खुलासा, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

एटा । थाना सकीट पुलिस ने मंसूर नगर में युवती की हत्या और दुष्कर्म के मामले का खुलासा करते हुए 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि गांव के ही युवक मनोज पुत्र हकीम सिंह ने शराब के नशे में युवती के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसने शव को गांव से लगभग 100 मीटर दूर सरसों के खेत के पास नाले में फेंक दिया। 18 नवंबर 2025 को युवती का शव मिलने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर भौतिक और रासायनिक साक्ष्य जुटाए गए तथा परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में पांच टीमों का गठन किया गया। टीमों ने तत्परता से काम करते हुए आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर मृतका की घड़ी भी बरामद की गई है। खुलाशा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 20 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।