26वीं पीएसी बटालियन में महिला रिक्रूट्स के हंगामे के बाद दो अधिकारी निलंबित, शासन ने लिया संज्ञान

26वीं पीएसी बटालियन में महिला रिक्रूट्स के हंगामे के बाद दो अधिकारी निलंबित, शासन ने लिया संज्ञान
गोरखपुर। 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर में प्रशिक्षण ले रहीं महिला आरक्षियों द्वारा अव्यवस्थाओं के खिलाफ जताई गई नाराज़गी पर उत्तर प्रदेश शासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है। प्रथम दृष्टया लापरवाही के चलते कमांडेंट आनन्द कुमार और प्लाटून कमांडर व आरटीसी प्रभारी संजय राय को निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार से प्रशिक्षण शुरू करने वाली महिला रिक्रूट्स ने बुधवार को बिजली-पानी की समस्याओं समेत अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सुबह के समय रिक्रूट्स ने पीएसी गेट पर पहुंचकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझाकर परिसर में वापस भेजा। इस मामले में **अपर पुलिस महानिदेशक (पीएसी)** ने स्पष्ट किया कि जलापूर्ति में आई अस्थायी रुकावट **तकनीकी कारणों से बिजली बाधित** होने के कारण हुई थी, जिसे त्वरित रूप से ठीक कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि "बाथरूम में कैमरा" लगाए जाने की जो अफवाह फैली, वह **पूरी तरह निराधार और तथ्यहीन** है। एडीजी पीएसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, *"उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए महिला आरक्षियों की गरिमा, निजता और कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्हें उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण, सुरक्षित वातावरण और बेहतर सुविधाएं देना विभाग की प्रतिबद्धता है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।"* **प्रशिक्षण की नई व्यवस्था** 26वीं वाहिनी में हाल ही में तैयार किया गया ।
11 मंज़िला आधुनिक बैरक टॉवर** फिलहाल 600 महिला रिक्रूट्स के प्रशिक्षण और ठहरने के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है। इसमें लिफ्ट, टॉयलेट, डायनिंग हॉल, लॉबी किचन और मनोरंजन कक्ष जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। **सरकार का रुख सख्त, लेकिन संवेदनशील** इस पूरे घटनाक्रम में सरकार ने जहां अफसरों की जवाबदेही सुनिश्चित की, वहीं महिला आरक्षियों की शिकायतों को भी संवेदनशीलता से लिया है। अब देखना होगा कि आगे प्रशिक्षण व्यवस्था में क्या सुधार किए जाते हैं और किस प्रकार से अफवाहों पर लगाम लगाई जाती है।