Farrukhabad News : कायमगंज में पटाखा हादसा-बाइक गिरने से दो छात्रों की दर्दनाक मौत, एक घायल
कायमगंज में पटाखा हादसा-बाइक गिरने से दो छात्रों की दर्दनाक मौत, एक घायल
कायमगंज/फर्रुखाबाद। नगर के सीपी तिराहे के पास शुक्रवार को पटाखा चलाने के दौरान भयावह हादसा हो गया। तीन छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर सड़क पर दैमार पटाखे चला रहे थे। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और गिरते ही जोरदार धमाका हो गया। हादसे में दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को तुरंत सीएचसी कायमगंज लाया गया। शुरुआती पहचान में मुश्किल होने के बाद स्थानीय लोगों ने मृतकों की पहचान की। मृतक ध्रुव तिवारी (19) पुत्र नारायण दत्त तिवारी और प्रयाग तिवारी (20) पुत्र आनंद तिवारी मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर परौली के निवासी थे।
घायल दीपांशु यादव (20) पुत्र राजेश यादव निवासी दलेलगंज थाना शमसाबाद को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। हादसे की सूचना पाकर एसडीएम अतुल कुमार सिंह, सीओ राजेश कुमार द्विवेदी और इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। हादसे की वजह से परिजनों में कोहराम मच गया। ध्रुव और प्रयाग अपने माता-पिता के एकलौते बेटे थे, जिससे उनके परिवार पर गहरा सदमा हुआ है। जानकारी के अनुसार, तीनों छात्र सीपी स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ते थे और दीपावली की खुशियों में पटाखों का आनंद लेने निकले थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।





