Farrukhabad News : रेलवे स्टेशन के पास ऑयल फैक्ट्री में बायर फटने लगी भीषण आग
फर्रुखाबाद। रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक ऑयल फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि शुकरुल्लापुर रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित फैक्ट्री में अचानक रिफाइनरी बॉयलर फट गया, जिससे तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।
आग की लपटें देखते ही आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। फैक्ट्री से उठती आग की ऊंची लपटों ने पूरे इलाके को दहला दिया। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।





