अपराध समीक्षा गोष्ठी में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु एएसपी ने दिए कड़े निर्देश

Nov 20, 2025 - 20:18
 0  0
अपराध समीक्षा गोष्ठी में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु एएसपी ने दिए कड़े निर्देश

अपराध समीक्षा गोष्ठी में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु एएसपी ने दिए कड़े निर्देश

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन एटा में अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में नगर, सदर, जलेसर व अलीगंज के क्षेत्राधिकारी सहित सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। एएसपी श्वेताभ पाण्डेय ने बेहतर पुलिस प्रबंधन, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा जनविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। **मुख्य निर्देश इस प्रकार रहे—** * पुलिसकर्मियों द्वारा पूर्व में बताई गई समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने पर जोर। * थाना प्रभारियों को कुख्यात अपराधियों के सत्यापन और उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश। * अवैध व अपमिश्रित शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर शत-प्रतिशत कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश। * संपत्ति जब्तीकरण, गैंगस्टर एक्ट के गैंगचार्ट की समीक्षा एवं लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर बल। * ड्यूटी पर तैनात अधीनस्थों की नियमित चेकिंग व उनकी समस्याओं का तत्कालतौर पर समाधान करने के निर्देश। * वांछित/वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं जनशिकायतों का उच्च गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने पर विशेष जोर। * **मिशन शक्ति** और **एंटी रोमियो स्क्वाड** द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के निर्देश। * भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त, अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई तथा यातायात जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के आदेश। 

 पॉक्सो व आर्म्स एक्ट के मामलों में उत्कृष्ट विवेचना कर शीघ्र सजा दिलाने पर बल। * अवैध शराब व अवैध व्यापार से अर्जित संपत्ति का चिन्हीकरण कर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने के निर्देश। * लावारिस/मुकदमाती वाहनों की शीघ्र नीलामी, मालखाना व्यवस्थापन में सहयोग तथा पुलिसकर्मियों के उच्च कोटि के आचरण पर स्पष्ट निर्देश। * "ऑपरेशन दृष्टि" के तहत संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश। गोष्ठी के अंत में एएसपी ने सभी राजपत्रित अधिकारियों को अपने पर्यवेक्षण को और मजबूत करने, अधीनस्थों की कार्रवाई की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा सभी निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित कराने की अपील की।