प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने सरकार से व्यापारियों के हित में 8 अहम माँगें रखीं

Nov 2, 2025 - 09:32
 1  40
प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने सरकार से व्यापारियों के हित में 8 अहम माँगें रखीं

प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने सरकार से व्यापारियों के हित में 8 अहम माँगें रखीं

पटना। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने आज राज्य सरकार से व्यापारियों के हित में कई महत्वपूर्ण माँगें रखते हुए कहा कि अगर सरकार व्यापारियों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दे, तो प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिल सकती है। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के लिए सरकार को अब ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि रोजगार, निवेश और विकास का माहौल बन सके। मुख्य माँगें इस प्रकार हैं — 1. व्यापारी सुरक्षा कानून — व्यापारियों को सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए विशेष कानून बनाया जाए। 2. सिंगल विंडो सिस्टम — सभी व्यापारिक अनुमति एक ही प्लेटफॉर्म से मिलने की व्यवस्था हो। 3. ब्याजमुक्त लोन योजना — छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को ₹5 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाए।

4. व्यापारी कल्याण बोर्ड — हर जिले में सक्रिय रूप से कार्य करे और नियमित बैठकें हों। 5. जीएसटी में राहत — छोटे कारोबारियों के लिए जीएसटी सीमा ₹40 लाख से बढ़ाकर ₹75 लाख की जाए। 6. व्यापारी पेंशन योजना — 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यापारियों को न्यूनतम पेंशन दी जाए। 7. स्थानीय उद्योग प्रोत्साहन — “मेक इन बिहार” मिशन के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिले। 8. व्यापारी सप्ताह की घोषणा — त्योहारी सीजन में सरकार “व्यापारी सप्ताह” घोषित करे।

प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने कहा कि “व्यापारी केवल टैक्स देने वाला नहीं, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। सरकार को उनकी समस्याओं और सुरक्षा पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। हमारा संगठन हर व्यापारी की आवाज उठाता रहेगा।”