खेलकूद रैली में सर्वोच्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
खेलकूद रैली में सर्वोच्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया गया पुरस्कृत।
कायमगंज/फर्रुखाबाद। नगर के कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज में खेलकूद रैली में सर्वोच्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। लगभग 50 छात्राओं ने सीपी स्कूल में प्रतिभा किया। जिसमें 15 छात्राएं जिले स्तर पर एवं पांच छात्राओं ने मंडल स्तर पर द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या महोदया द्वारा छात्रों को सम्मान स्वरूप 11 सर्टिफिकेट गोल्ड मेडल ट्रैक सूट व टिफिन दिए गए। साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी फतेहगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं मंडल स्तर पर भी चयनित हुए इन छात्रों को भी मेडल सर्टिफिकेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
क्रीड़ा प्रभारी सौरभ राठौर को भी उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। विज्ञान प्रतियोगिता में आयशा कादरी व सुंदरम दुबे (अध्यापक) का विशेष सहयोग रहा सीपी रैली में प्रतिभा करने वाली छात्राएं सिबोधिनी, सुरीली, रेनू, रीता, कशिश, प्रियल, मोनी, ललिता, वर्षा रानी, मानसी, खुशी, आलिया, रूमा इत्यादि। जिले स्तर पर सिबोधिनी, रीता, सुरीली, रेनू, प्रियल, ललिता। मंडल स्तर पर सिबोधिनी, रीता, सुरीली, रेनू,ललिता। विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन किया जाता है जिससे छात्राओं का मनोबल एवं उत्साह का संचार किया जा सके कार्यक्रम में नीरज तिवारी, उमा देवी,अंजलि डॉ विश्व मोहिनी पांडे कश्यप,विजय कुमार एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।