ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-05 के लक्ष्य पूर्ति हेतु समीक्षा बैठक आयोजित
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-05 के लक्ष्य पूर्ति हेतु समीक्षा बैठक आयोजित
एटा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के पंचम संस्करण (GBC 5.0) में जनपद को आवंटित लक्ष्यों की विभागवार तैयारी को लेकर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टरेट स्थित कार्यालय कक्ष में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य के तहत औद्योगिक विकास और निवेश संवर्धन को गति देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा GBC 5.0 का आयोजन किया जा रहा है, जो प्रदेश की औद्योगिक उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने इंटेंट अनिवार्य रूप से निवेश मित्र पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि निवेशकों का विश्वास बढ़े और व्यवस्था अधिक पारदर्शी बने।
उन्होंने कहा कि जनपद में बिजली, पानी, सुरक्षा और सड़क कनेक्टिविटी की बेहतर उपलब्धता निवेशकों को एटा में निवेश के लिए प्रेरित कर रही है। उद्यमियों की समस्याओं का समाधान शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है और जनपद में उद्योगों के विकास के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया जा चुका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद को आवंटित 2,500 करोड़ रुपये के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक निवेशकों से एमओयू साइन कराए जाएं, जिससे एटा की भूमिका प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में और मजबूत हो सके। बैठक में उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत ने GBC-05 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्यप्रकाश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।