लोधी दिग्दर्शिका" के तृतीय संस्करण का भव्य विमोचन, प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित

Aug 31, 2025 - 17:28
 0  3
लोधी दिग्दर्शिका" के तृतीय संस्करण का भव्य विमोचन, प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित

लोधी दिग्दर्शिका" के तृतीय संस्करण का भव्य विमोचन, प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित

गाज़ियाबाद। ईस्ट दिल्ली सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, प्रताप विहार में *लोधी दिग्दर्शिका* के तृतीय संस्करण का भव्य विमोचन एवं लोधी समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री बी.एल. वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति, प्रतिनिहित विधायन समिति श्री विपिन कुमार वर्मा 'डेविड' ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित चेयरमैन श्री धन सिंह लोधी, विधायक श्री संजीव शर्मा, पूर्व सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, पूर्व IRS अधिकारी डॉ. बनवारी लाल, डॉ. भरत लोधी, प्रधानाचार्य श्री पुनीत लोधी, श्री नन्नू सिंह वर्मा, प्रदेश प्रभारी श्री हरिपाल सिंह लोधी, एवं कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष श्री परशुराम वर्मा सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सभी अतिथियों ने लोधी समाज के उत्थान हेतु *लोधी दिग्दर्शिका* के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को मेहनत, शिक्षा और सेवा के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा की ओर से सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजकों का आभार प्रकट किया गया।