पत्रकार ने एप्लीकेशन के बारे में ली जानकारी तो थाना अध्यक्ष ने क्षेत्र को कमीना शब्द का किया प्रयोग
पत्रकार ने एप्लीकेशन के बारे में ली जानकारी तो थाना अध्यक्ष ने क्षेत्र को कमीना शब्द का किया प्रयोग
फर्रुखाबाद। जनपद के थाना अमृतपुर की कमान 21 फरवरी 2025 को अमृतपुर थाने का थाना अध्यक्ष बनाया गया था यह तैनाती मीनेश पचौरी के तबादले के बाद हुई। मीनेश पचौरी को लाइन हाजिर करके लाइन में भेज दिया गया था। मिनेश पचौरी के कार्यकाल में जनता जनार्दन के साथ न्याय होता था जब से मोनू शाक्या ने अमृतपुर थाने का पदभार संभाला तब से क्षेत्र में क्राइम पनपता जा रहा है। और गरीब जनता का काम तक थाने में नहीं होता है जब तक चढ़ावा नहीं चढ़ जाता है तब तक गरीब की कोई सुनता तक नहीं है। और पूर्व में रहे कप्तान विकास कुमार द्वारा सत्य निर्देश दिए गए थे कि जांच कर ही मुकदमा दर्ज किया जाए।
अब तो पता नहीं था ना अध्यक्ष को कौन सी बूटी मिल गई है जिससे बिना जांच किए क्रास मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। और एक थाना अध्यक्ष की इस रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। जो थाना अमृतपुर की जनता को कमीना शब्द का प्रयोग कर रही है। जबकि एक पत्रकार द्वारा केवल यह पूछा गया था कि मैडम जो शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया है कि मेरी एप्लीकेशन को थाना अध्यक्ष द्वारा फेंक दिया गया है इसी बात पर खुन्नस खाकर थाना अध्यक्ष ने क्षेत्र की जनता के लिए कमीना शब्द का प्रयोग कर दिया। जबकि रिकॉर्डिंग जोरों से वायरल हो रही है इस पर ना तो क्षेत्रीय विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य संज्ञान ले रहे हैं और ना ही जनपद फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत टस से मस कर रहे हैं।





