कासगंज में साइबर जागरूकता कार्यशाला आयोजित, एटा में लाइव प्रसारण; डीजीपी ने वर्चुअल संबोधन में बढ़ते साइबर अपराधों पर जताई चिंता
कासगंज में साइबर जागरूकता कार्यशाला आयोजित, एटा में लाइव प्रसारण; डीजीपी ने वर्चुअल संबोधन में बढ़ते साइबर अपराधों पर जताई चिंता
एटा/कासगंज। प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जनपद कासगंज स्थित पुलिस लाइन ऑडिटोरियम में *साइबर जागरूकता कार्यशाला* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सजीव (लाइव) प्रसारण पुलिस लाइन एटा के बहुउद्देशीय हाल में भी देखा गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय, क्षेत्राधिकारीगण, पुलिसकर्मी, आमजन एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ ने दीप प्रज्वलित कर किया।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों को बड़ी चुनौती बताते हुए साइबर जागरूकता अभियानों को और अधिक व्यापक बनाने पर बल दिया। अपने संबोधन में एडीजी आगरा ने, जैसे नए साइबर स्कैम्स से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि अपराधी व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर किसी व्यक्ति का चेहरा उपयोग कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं और पुलिस अधिकारी बनकर गिरफ्तारी या मनी लॉन्ड्रिंग की फर्जी धमकी देकर ठगी कर रहे हैं। उन्होंने सभी नागरिकों, व्यापारियों तथा युवाओं से किसी भी प्रकार के लालच या दबाव में न आने की अपील की। पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ श्री प्रभाकर चौधरी ने बताया कि जनपदों में स्कूल, कॉलेज, ग्राम सभाओं और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से निरंतर साइबर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
कार्यशाला में प्रसिद्ध साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ **श्री अमित कुमार दुबे** ने फेक वेबसाइट, पासवर्ड सुरक्षा, सोशल मीडिया प्राइवेसी, फिशिंग, स्कैम कॉल्स एवं मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों के समाधान भी दिए। इसके अतिरिक्त कार्यशाला में वित्तीय ऑनलाइन धोखाधड़ी, डिजिटल साक्ष्य संरक्षण, म्यूल अकाउंट, डिजिटल अरैस्ट, सोशल मीडिया सुरक्षा तथा थाना स्तर की साइबर हेल्पडेस्क की कार्यप्रणाली पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में पीड़ित **24 घंटे के भीतर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930** पर संपर्क कर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। समय पर सूचना दिए जाने से धनराशि को रोकने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इसके अतिरिक्त नागरिक cybercrime.gov.in पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। कार्यशाला का लाइव प्रसारण एटा जनपद के सभी थाना परिसर में भी दिखाया गया, जिसे पुलिसकर्मियों, शिक्षक, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों ने गंभीरता से देखा।