जानलेवा हमलावर शिवा व उसके साथी जेल से बाहर, पीड़ित को जान का खतरा
*जानलेवा हमलावर शिवा व उसके साथी जेल से बाहर, पीड़ित को जान का खतरा*
नामजद आरोपी शिवा ठाकुर पीड़ित दीपक सिंह के पूरे परिवार को जान से मारने की बना रहा है योजना
*अपराधियों के जेल से छुटने के बाद मुहल्लेवासी दहशत में*
लखनऊ/18 नवम्बर/ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ जो भी कार्यवाही कर रही हो तुरंत अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी कहीं भी बड़ी घटना को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं, बीते माह थाना-पारा के सूर्य नगर निवासी मोरंग-गिट्टी कारोबारी दीपक और उनके परिवार के एक किशोरी से छेड़छाड़ करने के विरोध व पुलिस से शिकायत करने पर नाराज बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई थी। वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा था, परंतु डॉक्टर बचा नहीं पाए।
दीपक सिंह द्वारा इस घटना की शिकायत पर शिवा ठाकुर सहित 16 लोगों पर हत्या के प्रयास, मारपीट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कुछ आरोपियों को जेल भेज दिया गया था, कुछ फरार चल रहे हैं, उनको पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। तहरीर के मुताबिक पीड़ित परिवार अपने कार से जा रहा था तभी सभी आरोपी घात लगाए बैठे कुलदीप यादव उर्फ काला, बच्चन यादव, शिवा ठाकुर, वीर यादव, उदय राज, अंशुल, हिमांशु यादव, उदय यादव उर्फ राहुल, कटिया यादव, पद्मान यादव, नागेंद्र यादव उर्फ गब्बर, अंकित सिंह, शुभम सिंह, मोहित जोशी, आदित्य तिवारी, विवेक पाल इत्यादि के नाम से नामजद मुकदमा संख्या- 673/2025, दिनांक-20.9.2025 को दर्ज कर कुछ आरोपियों को जेल भेज दिया गया तथा कुछ अभी तक फरार चल रहे हैं। पीड़ित दीपक सिंह का आरोप है कि अभी कुछ सप्ताह पहले जानलेवा हमलावर शिवा ठाकुर पुत्र राजकुमार, निवासी-जलालपुर, थाना-पारा, जनपद-लखनऊ व अंकित सिंह, शुभम सिंह पुत्रगण स्व. वीरेंद्र सिंह, बब्बन यादव पुत्र प्रेम नारायण यादव, निवासी-मर्दन खेड़ा, थाना-पारा, लखनऊ तथा आदित्य तिवारी पुत्र रामानुज तिवारी, निवासी-देवपुर, लखनऊ सभी आरोपी जब से जेल से छुट कर आए हैं तभी से पीड़ित को जान से मारने की योजना बना रहे हैं।
जेल से छूटे सभी अपराधी गोली मारकर पूरे परिवार को जान से मार कर खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। जिससे पूरा परिवार व मोहल्लेवासी दहशत में जी रहे है। पीड़ित परिवार को अपनी जान जाने का खतरा हर पल बना हुआ है, जिसकी शिकायत दीपक सिंह ने पुलिस को दी है। परंतु पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है, अब देखना है कि पुलिस उपरोक्त अपराधियों के ऊपर कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को सुरक्षित रख पाने में अपनी भूमिका निभा पाती है या अपराधी एक और घटना को अंजाम देने में सफल हो जाएंगे।