Kasganj news राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जानकारी देकर किया जागरुक

Oct 10, 2025 - 20:04
 0  2
Kasganj news राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जानकारी देकर किया जागरुक

राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जानकारी देकर किया जागरुक

 पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा अक्टूबर माह में चलाये जा रहे राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गोष्ठी आयोजित कर महिलाओं/बालिकाओं एवं आमजन को साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देकर किया गया जागरुक ।पुलिस अधीक्षक जनपद कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 10-10-2025 को थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भघेला पुख्ता में प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम रामकेश राजपूत, थाना प्रभारी सोरों जगदीशचन्द्र, कांस्टेबल स्वप्निल सिवाच व महिला कांस्टेबल आरती सोलंकी द्वारा अक्टूबर माह में राष्ट्रीय साइवर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गोष्ठी आयोजित कर महिलाओ व बालिकाओं तथा आमजन को साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं वेबसाइट WWW.Cybercrime.gov.in के सम्बन्ध में जानकारी देकर हेल्पलाइन नंबर, वेबसाइट से संबंधित पंपलेट वितरित कर सभी को जागरुक करते हुए साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताते हुये जागरुक किया गया है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो