Kasganj news प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी से मिलकर की पति की हत्या

थाना पटियाली, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या की घटना का किया सफल अनावरण, आरोपी महिला व उसके प्रेमी को किया गया गिरफ्तार ।
प्रेम सम्बन्धों के चलते पत्नी द्वारा ही प्रेमी के साथ मिलकर की गयी थी पति की हत्या ।
दिनाँक 22-06-2025 को जंगल ग्राम भरगैन स्थित ट्यूवैल की कुण्डी से मृतक रतिराम का शव हुआ था बरामद ।
घटनाक्रम-- वादी अरविन्द पुत्र बाबूराम नि0 ग्राम उलियापुर थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद ने थाना पटियाली पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका भाई रतिराम जो कि दिनांक 18/19.06.2025 की रात से गायब था तथा ससुराल ग्राम भरगैन में रहता था का शव दिनांक 22.06.2025 को जंगल ग्राम भरगैन ट्यूबेल की कुण्डी से बरामद हुआ , जिसके सम्बन्ध में थाना पटियाली पर मु0अ0स0 277/2025 धारा 103(1) बीएनएस व 3(2)(va) sc/st act पंजीकृत कर विवेचना की गयी । कार्यवाही-- पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये नामित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण एव क्षेत्राधिकारी पटियाली सन्तोष कुमार के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व स्थानीय थाना की टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के क्रम में आज दिनांक 30.06.2025 को दरियावगंज रेलवे स्टेशन के पास से अभि0गण 1. हनीफ पुत्र मौहम्मद ईशार निवासी कस्बा भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज 2.रीना पत्नी रतिराम निवासी ग्राम उलियापुर थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । पूछताछ अभि0गण-- अभि0 हनीफ व अभियुक्ता रीना उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों आपस में प्रेम करते हैं । जिसका मृतक रतीराम विरोध करता था दोनों के द्वारा आपस में योजना बनाकर रतीराम को जंगल में ले जाकर हत्या कर शव को पास के ट्यूवैल की कुण्डी में डालकर चले जाना बताया ताकि वह उनके प्रेम सम्बन्धों में बाधक ना बने ।