Kasganj news : जिलाधिकारी ने गंगा तट पर स्थित ग्राम बरौना पहुंच कर बाढ़ से बचाव के लिये कराये गये कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

Jul 15, 2023 - 16:58
Jul 15, 2023 - 18:36
 0  33
Kasganj news : जिलाधिकारी ने गंगा तट पर स्थित ग्राम बरौना पहुंच कर बाढ़ से बचाव के लिये कराये गये कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
Follow:

जिलाधिकारी ने गंगा तट पर स्थित ग्राम बरौना पहुंच कर बाढ़ से बचाव के लिये कराये गये कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण।

 कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ तहसील पटियाली क्षेत्र के गंगा किनारे स्थित ग्राम बरौना पहुंच कर गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर एवं बाढ़ से बचाव के लिये सिंचाई विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया, ग्रामवासियों से बातचीत की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

 जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुये कहा कि गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर पर निरंतर निगाह रखी जाये। बाढ़ चौकियां पूर्णरूप से सक्रिय रहें। प्रतिदिन की नियमित सूचना तत्काल उपलब्ध करायें। गंगा नदी के तटवर्ती सभी ग्रामों में बाढ़ से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपाय कर लिये जायें। कहीं कोई कमियां हैं तो तत्काल दूर करा दें। ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। आकस्मिक स्थिति होने पर ग्रामवासियों के लिये आश्रय स्थल, मेेडीकल किट्स, भोजन, पेयजल, पशुओं के लिये चारा, नावों सहित समस्त आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रखें।

 जिलाधिकारी ने बताया कि विगत वर्षों में गंगा नदी में आने वाली बाढ़ और जलभराव से तटवर्ती क्षेत्रों और गांवों में बाढ़ का पानी आ जाने से ग्रामवासियों और प्रशासन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इन कठिनाइयों को दूर करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा लगभग साढ़े सात करोड़ रू0 का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया। जिससे सिंचाई विभाग द्वारा ग्राम बरौना में गंगा के किनारे 19 स्थानों पर स्टड बनाये गये हैं, जिनमें जीओ ट्यूब्स और बैग्स का प्रयोग किया गया है। अधिशाषी अभियंता सिंचाई अरूण कुमार ने बताया कि तहसील पटियाली के ग्राम बरौना में जियो ट्यूब के 19 स्टड बनाकर ग्राम को बाढ़ से सुरक्षित कर दिया गया है। प्रत्येक स्टड के प्रथम लेयर में तीन जियो ट्यूब्स, द्वितीय लेयर में दो जियो ट्यूब्स तथा तृतीय लेयर में एक अदद जियो ट्यूब्स लगाये गये हैं। बरौना गांव पूरी तरह से सुरक्षित है।

स्टड संख्या 18 में कुछ कमी हो गई थी, जिसे ठीक करा दिया गया है। ग्राम शहबाज पुर में भी जियो बैग्स के 03 स्टड बनाकर ग्राम को संभावित बाढ़ से सुरक्षित कर दिया गया है। जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष हर समय संचालित है, जिसका मोबाइल नं0 8868016669 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी संजय कुमार एई का मोबा0 नं0 9412720923 तथा सहायक प्रभारी नरेन्द्र सिंह जेई का मोबा0 नं0 6396979107 है, इन नम्बरों पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो