Kasganj news : पुलिस द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार,01 इको गाड़ी बरामद।
अपराध नियन्त्रण की दशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना कासगंज पुलिस द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से सफेद धातु की 01 करधनी, 01 जोड़ी पायल सफेद धातु, 840 रुपये (लूटे हुये) व चोरी की 01 ईको गाड़ी बरामद ।
*घटनाक्रम–* कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 13.07.2023 को वादी पंकज द्वारा थाना कासगंज पर एक लिखित तहरीर दी । उक्त लिखित तहरीर के आधार पर वादी द्वारा बताया कि दिनांक 13.07.2023 को में अपनी ससुराल ग्राम श्यामपुर थाना मिरहची एटा से अपने गांव वमनी बदायूं वापस जा रहा था जब में सवारी की तलाश में मिरहची में स्टैण्ड पर वाहन का इन्तजार कर रहा था तभी ग्रे रंग की ईको गाडी DL2CAN5695 आई और उसमें बैठे व्यक्ति ने कहा कि मेरी गाडी बरेली तक जाएगी आपको कहां जाना है तब मैंने कहा कि मुझे बदायूं जाना है इसके पश्चात मैं और मेरी पत्नी और दोनों बच्चे तथा चाचा का लडका नन्हु पुत्र होरीलाल अपने सामान के साथ गाडी में बैठ गए गाडी में चालक के अलावा 03 आदमी व 03 महिलाएं व छोटे बच्चों के साथ पहले से बैठी थी जब गाडी नदरई पुल के लगभग 01 किमी दूर थी तभी चालक ने गाडी सडक किनारे लगा दी । तभी अचानक चालक तथा चालक के बगल में बैठे व्यक्ति ने तमंचा दिखाकर मेरे साथ लूटपाट शुरू कर दी और गाडी में बैठी 03 महिलाओं में से 02 महिलाओं ने मेरी पत्नी के साथ लूटपाट शुरु कर दी । लूट में हमारे करीब 3200 रु0, एक चांदी की करधनी व एक जोडी चांदी की पायल तमंचा दिखाकर लूट लिए इसके बाद हमें गाडी से नीचे उतारकर ईको गाडी लेकर भाग गए । मैं हडबडाहट में समझ नहीं पाया कि गाडी में बैठे अन्य 01 महिला और 02 पुरुष सवारी थे या उनके ही साथी थे सामने आने पर पहचान सकता हूं । जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 480/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी । विवेचना में बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी ।
कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरव दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण जनपद में लूट व चोरी की घटना के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 14.07.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर 04 अभियुक्तगण 1. मोनू पुत्र कृपाल निवासी मन्दिर का नगला थाना मड़राक जनपद अलीगढ़ 2. रिन्कू पुत्र चन्द्रपाल निवासी जोगी पुर थाना कोतवाली हापुड़ 3.अभियुक्ता पिन्की पत्नी मोनू निवासी मन्दिर का नगला थाना मड़राक जनपद अलीगढ़ 4. अभियुक्ता पूनम पत्नी वंटी निवासी जवां सब्जी मण्डी के पास थाना जवां अलीगढ़ को सौरभ ढावा के पास से समय 11.55 बजे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभिक्तगण के कब्जे से सफेद धातु की 01 करधनी, 01 जोड़ी पायल सफेद धातु, 840 रुपये(लूटे हुये) व चोरी की 01 ईको गाड़ी बरामद की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिकि कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तगण-
• मोनू पुत्र कृपाल निवासी मन्दिर का नगला थाना मड़राक जनपद अलीगढ़ ।
• रिन्कू पुत्र चन्द्रपाल निवासी जोगी पुर थाना कोतवाली हापुड़ ।
• पिन्की पत्नी मोनू निवासी मन्दिर का नगला थाना मड़राक जनपद अलीगढ़ ।
• पूनम पत्नी वंटी निवासी जवां सब्जी मण्डी के पास थाना जवां अलीगढ़ ।
*बरामदगी –* • 01सफेद धातु की करधनी • 01 सफेद धातु की पायल • 840 रुपये (लूटे हुये) • 01 ईको गाड़ी (चोरी की)
*पुलिस टीम-*
• प्र0नि0 हरिभान सिंह थाना व जनपद कासगंज ।
• नि0 अपराध चतर सिंह राजौरा थाना व जनपद कासगंज ।
• उ0नि0 सुमित त्रिपाठी थाना व जनपद कासगंज ।
• का0 979 क्षितिज चौधरी थाना व जनपद कासगंज ।
• महिला का0 122 शिवानी थाना व जनपद कासगंज ।
• महिला का0 213 सिम्मी थाना व जनपद कासगंज ।