प्रेस क्लब के चार वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकारों को किया गया सम्मानित।

शिकोहाबाद। शिकोहाबाद प्रेस क्लब के चार वर्ष पूर्ण होने पर शिकोहाबाद प्रेस क्लब द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन कार्यक्रम स्टेशन रोड स्थित होटल रामेश्वरम रिसोर्ट में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस पी ग्रामीण त्रिगुण विशेन जिसमें मुख्य वक्ताओं द्वारा मौजूदा समय में पत्रकारिता को लेकर आ रही चुनौतियों को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीओ प्रवीन कुमार तिवारी, तहसीलदार कीर्ति चौधरी, राज्य विकास समन्वय निगरानी समिति राज्य स्तरीय दिशा समिति उत्तर प्रदेश के सदस्य अंकुर वर्मा, थाना अनुज कुमार राना उपस्थित रहे।
क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद प्रवीन कुमार व निगरानी समिति के सदस्य अंकुर वर्मा द्वारा सम्मान प्राप्त करते हुए।
कार्यक्रम में पत्रकारिता को लेकर आ रही चुनौतियों को लेकर चर्चा की - गई, कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने कहा कि पत्रकार और पुलिस की दोस्ती मे र आये दिन खबरों को लेकर खटास आती है लेकिन में जब तक इस जिले द में रहूंगा तब तक पत्रकार और पुलिस के बीच कभी भी दरार नही आने दूंगा।पुलिस हर वक्त पत्रकारो के साथ खड़ी रहेगी।
राज्य विकास समन्वय निगरानी समिति राज्य स्तरीय दिशा समिति उत्तर प्रदेश के सदस्य अंकुर वर्मा ने मीडियाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकार चौतरफा दबाव में काम कर रहे हैं, ऐसे में अपने अंदर की पत्रकारिता को बचाए रखना एक बड़ी चुनौती है, अगर किसी भी पत्रकार भाई को किसी वक्त कोई परेशानी आती है तो में राज्य स्तरीय दिशा समिति का उप्र का सदस्य होने के नाते उनके साथ खड़ा हू और प्रदेश के मुख्यमंत्री से जल्द ही मुलाकात कर पत्रकारो को सरकारी योजनाओं का लाभ देने को लेकर बात करूंगा।
सीओ प्रवीन कुमार तिवारी ने कहा कि जिस तरह से देश की सीमा पर सैनिक अपना हुनर, पराक्रम और शौर्य दिखा रहे हैं, वैसे ही हर पत्रकार अपनी पत्रकारिता जीवन में छोटी छोटी लड़ाइयां हर रोज लड़ता है।
विशिष्ट अतिथि शिकोहाबाद तहसीलदार कीर्ती चौधरी तहसीलदार कीर्ति चैधरी ने कहा पत्रकार ना दिन देखता है ना रात देखता वो सिर्फ अपनी पत्रकारिता को देखता हम लोग किसी कार्यवाही पर जाते है तो हमे वहा कोई ना कोई पत्रकार खड़ा मिलता है।
शिकोहाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार राणा अपने विचार व्यक्त करते हुए।
कार्यक्रम के दौरान शिकोहाबाद प्रेस क्लब द्वारा सभी अतिथियों को पट्टिका पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं अतिथियों द्वारा क्लब के सभी पत्रकारो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल सचांलन सरदार हरचरन चन्नी सरदार ने किया। कार्यक्रम के दौरान शिकोहाबाद प्रेस क्लब के संरक्षक देवेन्द्र चैहान, अरूण ठाकुर, मनोज शर्मा, बृजेश राठौर, अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष आरिफ खान, उमेश शर्मा महामंत्री अतुल यादव, सचिव सोमेश यादव, कोषाध्यक्ष अब्दुल सत्तार, हरीश गौड़, शीलेंद्र सिंह,राममोहन शर्मा, शेरेनवी बबलू, शशांक मिश्रा, बिलाल अहमद, विकास पालीवाल, रामप्रकाश गुप्ता, हरचरन चन्नी, पवन यादव, सौरभशर्मा, ताराचन्द्र, धीर राजपूत, धर्मेन्द्र यादव, गगन तोमर, मुकेश गुप्ता, सत्येन्द्र, अकिंत कुलश्रेष्ठ आदि शहर के सभी सम्मानित मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।