Etah News : पुलिस को तीन अलग-अलग दुष्कर्म मामलों में उल्लेखनीय सफलता

एटा पुलिस को तीन अलग-अलग दुष्कर्म मामलों में उल्लेखनीय सफलता
जनपद एटा में महिला एवं बाल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत जनपद की विभिन्न थानों की पुलिस को एक दिन में तीन अलग-अलग मामलों में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
★थाना मिरहची पुलिस की कार्रवाई: थाना मिरहची पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म के प्रकरण में वांछित अभियुक्त *हरचरन पुत्र स्व. सुआराम* निवासी ग्राम खिरवारा, थाना मुजरिया, जनपद बदायूं को कासगंज बाईपास के पास एक भट्टे से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मिरहची पर पंजीकृत मु.अ.सं. 18/2025 धारा 137(2)/64(1) बीएनएस व ¾ पोक्सो एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
★थाना मारहरा पुलिस की कार्रवाई: थाना मारहरा पुलिस ने नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त *रवि पुत्र सत्यप्रकाश उर्फ सत्ते मिस्त्री*, निवासी मोहल्ला चौबदार, कस्बा एवं थाना मारहरा, एटा को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में पीड़िता को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है। मामला थाना मारहरा पर पंजीकृत मु.अ.सं. 26/2025 धारा 137(2), 61, 64(1) बीएनएस व ¾ पोक्सो एक्ट से संबंधित है।
★ थाना सकरौली पुलिस की कार्रवाई: थाना सकरौली पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त *राजेश पुत्र शंकरलाल*, निवासी गढ़उमराव, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस (उम्र 27 वर्ष) को ग्राम नगला टिकैत चौहारा से गिरफ्तार किया है। मामला थाना सकरौली पर पंजीकृत मु.अ.सं. 43/2025 धारा 87, 352, 351(3), 115(2), 64(1), 61(2) बीएनएस के अंतर्गत है।
●जनपद एटा पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान से कानून व्यवस्था में और अधिक मजबूती आई है तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई है।