Kasganj news प्राथमिक विद्यालय नगला सुर्जी विकास क्षेत्र सोरों में रामायण अभिरुचि कार्यशाला का आयोजन 10 मई से 16 मई तक किया जाएगा

May 10, 2025 - 07:27
 0  3
Kasganj news प्राथमिक विद्यालय नगला सुर्जी विकास क्षेत्र सोरों में रामायण अभिरुचि कार्यशाला का आयोजन 10 मई से 16 मई तक किया जाएगा

विद्यालय में शुरू होगी ग्रीष्मकालीन रामायण अभिरुचि कार्यशाला

कासगंज संस्कृति विभाग से संचालित अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या के सहयोग से जनपद कासगंज के प्राथमिक विद्यालय नगला सुर्जी विकास क्षेत्र सोरों में रामायण अभिरुचि कार्यशाला का आयोजन 10 मई से 16 मई तक किया जाएगा। जिसमें विद्यालय के छात्र रामायण मुख सज्जा / हैंडप्राब्स, मुखौटा कार्यशाला के अंतर्गत रामायण और अपनी संस्कृति को जानेंगे। कार्यशाला समन्वयक दिलीप प्रताप सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय उकुर्री ने बताया कि कासगंज सहित प्रदेश के 75 जनपदों के विभिन्न विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन रामायण अभिरुचि कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्कूलों के बच्चों को रामायण थीम पर विविध गतिविधियों हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा। इससे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का चारित्रिक विकास हो सकेगा और वह मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों जीवन चरित्र से परिचित हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नगला सुर्जी के बच्चे सात दिवसीय कार्यशाला में प्रतिदिन नई विद्या से रामायण और उनके पत्रों को जानेंगे। कार्यशाला के अंतिम दिन बच्चे अपने सीखे कार्यों की प्रदर्शनी लगाकर प्रस्तुति देंगे। कार्यशाला में अल्पना इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला सुर्जी प्रशिक्षक और कुमारी सरोज सहायक प्रशिक्षक रहकर बच्चों को सिखाएंगी। प्रदेश भर में आयोजित हो रही इन कार्यशालाओं में रामलीला कार्यशाला, रामचरितमानस गान एवं वाचन कार्यशाला, रामायण चित्रकला कार्यशाला, रामायण क्ले मॉडलिंग कार्यशाला, रामायण मुख सज्जा एवं हैंडप्रॉब्स, मुखौटा कार्यशाला एवं वेदगान वेद सामान्य ज्ञान कार्यशालाओं का आयोजन शामिल है। कार्यशाला के उपरांत बच्चों एवं प्रशिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान सम्मानित करेगा।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो