Etah News : सुमित्रा डायग्नोस्टिक बना ‘अवैध धंधों’ का गढ़: रिटायर्ड डॉक्टर की आड़ में बेटे ने रच डाली ‘चिकित्सा घोटाले’ की पटकथा!
सुमित्रा डायग्नोस्टिक बना ‘अवैध धंधों’ का गढ़: रिटायर्ड डॉक्टर की आड़ में बेटे ने रच डाली ‘चिकित्सा घोटाले’ की पटकथा!

सुमित्रा डायग्नोस्टिक बना ‘अवैध धंधों’ का गढ़: रिटायर्ड डॉक्टर की आड़ में बेटे ने रच डाली ‘चिकित्सा घोटाले’ की पटकथा!
एटा/उत्तर प्रदेश: शहर के प्रतिष्ठित समझे जाने वाले *सुमित्रा डायग्नोस्टिक सेंटर* की साख पर बड़ा दाग लग गया है। वर्षों से चिकित्सा सेवा में लगे रहने के बाद रिटायर हुए डॉ. ओपी वार्ष्णेय अब संदेह के घेरे में हैं, जिनके नाम पर चल रहे इस डायग्नोस्टिक केंद्र में अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और सीटी स्कैन जैसी सेवाएं संचालित हो रही थीं। हैरान करने वाली बात यह है कि जिला चिकित्सालय में पदस्थ उनके बेटे *डॉ. राहुल वार्ष्णेय* ने ही अपने पिता के इस केंद्र पर मरीजों को रेफर कर अवैध लाभ पहुँचाने की कोशिश की।
इतना ही नहीं, पुलिस भर्ती के मेडिकल परीक्षण में उम्मीदवारों को ‘अनफिट’ घोषित करने और फिर मोटी रकम लेकर ‘फिट’ करवाने का गोरखधंधा भी यहीं से संचालित होने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह पूरा नेटवर्क संगठित तरीके से चलाया जा रहा था, जहाँ मेडिकल मानकों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही थीं।
जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए पहले से ही जांच के आदेश दे दिए थे, जिसके बाद *डॉ. राहुल वार्ष्णेय* और *डॉ. अनुभव अग्रवाल* को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अब मांग उठ रही है कि *सुमित्रा डायग्नोस्टिक* को तत्काल सील किया जाए और रिटायर्ड डॉक्टर की भूमिका की भी उच्च स्तरीय जांच हो। **जनता पूछ रही है:** क्या यह सिर्फ एक परिवार की साजिश थी या फिर चिकित्सा महकमे में फैले भ्रष्टाचार की एक बानगी? **(जारी...)**