अंतर्जनपदीय गिरोह के 05 शातिर सदस्य 80 एटीएम कार्ड, ₹5000 सहित गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय गिरोह के 05 शातिर सदस्य 80 एटीएम कार्ड, ₹5000 सहित गिरफ्तार

Jul 6, 2023 - 19:21
 0  131

एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 05 शातिर सदस्य 80 एटीएम कार्ड, 03 एंड्रॉयड मोबाइल तथा ₹5000 सहित गिरफ्तार, सीधे-साधे लोगों को झांसा देकर उनसे एटीएम बदलकर देते थे घटना को अंजाम।

गिरफ्तारी का विवरणः-

 दिनांक 06.07.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच शातिर सदस्य को 80 एटीएम कार्ड, 5000 रुपए, तीन एंड्रॉयड फोन सहित आगरा रोड पर एक्सिस बैंक एटीएम के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुअसं- 505/23 धारा 420, 406 भादंवि पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरणः-

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बैंकों के लगे एटीएम पर सीधे साधे लोगों को झांसा देकर उनके एटीएम बदलकर तथा पिन कोड जानकर अन्य एटीएम से रुपये निकाल लेते हैं, एटीएम कार्ड बदलने की घटनाओं को उन्होंनें जनपद जौनपुर, एटा, फिरोजाबाद व आस पास के जिलो में अंजाम दिया है।

महत्वपूर्ण बिंदुः-

 1. गिरोह के सदस्य सीधे-साधे लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल कर उनसे पिन नंबर जान लेते हैं।

2. अभियुक्तगण सुबह से ही एटीएम के पास आकर सीधे साधे लोगों को देखते हैं और उनके साथ घटना करके वहां से चले जाते है।

3. अभियुक्त अपने अन्य फरार साथियों के साथ मिलकर जनपद एटा, जौनपुर, फिरोजाबाद व आस पास के जिलो में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

4. जनपद एटा में पूर्व में हुई घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-

 1. संकित पुत्र मुलायम सिंह निवासी नगला धीमर थाना बागवाला एटा।

 2. सचिन पुत्र दिनेश निवासी कैलाश गंज थाना कोतवाली नगर एटा।

3. कौशल नारायण उर्फ रानू पुत्र केशव नारायण निवासी नारखी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद। 

4. अवनीश पुत्र शैतान सिंह निवासी रामपुर कीलर मऊ थाना बागवाला जनपद एटा।

5. जय किशन उर्फ जैकी पुत्र हुंडीलाल निवासी मिर्जापुर थाना सोरों जनपद कासगंज।

बरामदगीः-

 1. 80 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के

 2. 3 एंड्राइड मोबाइल फोन

 3. 5000 रूपये

अभियुक्त अवनीश का आपराधिक इतिहास-

1.मुअस0 86/ 2019 धारा 323, 452, 504, 506 भादवि0 थाना बागवाला एटाअभियुक्त कौशल का

आपराधिक इतिहास-

1.मुअस0 1141/2018 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना उत्तर फिरोजाबाद अभियुक्त संकित का

आपराधिक इतिहास-

1.. मुअस0 414/2020 धारा 41 दप्रसं० थाना कोतवाली देहात एटा 2. मुअस0 597/2020 धारा 34, 392, 411, 420 भादवि0 थाना कोतवाली नगर एटा

 3. मुअस0 218/2020 धारा 379, 411, 420 भादवि0 थाना जैथरा एटा

4. मुअस0 81 / 2022 धारा 323, 354, 452, 506 भादवि0 थाना जैथरा एटा

अभियुक्त सचिन का आपराधिक इतिहास-

1. मुअस0 1438 / 2019 धारा 379, 411, 420 भादवि0 थाना कोतवाली नगर एटा 

अभियुक्त जयकिशन का आपराधिक इतिहास-

1.मुअस0 406 / 2021 धारा 8/20 भादवि0 थाना स्वापक औषधि और मनप्रभावी पदार्थ अधिनियम थाना बक्सा जनपद जौनपुर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह
  2. उ0नि0 संदीप राणा
  3. का0 कृष्ण गोपाल
  4. का0 मनोज कुमार
  5.  का0 पिन्टू कुमार