गणतंत्र दिवस के अवसर पर 108 एवं 102 एम्बुलेंस कर्मियों को किया गया सम्मानित
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 108 एवं 102 एम्बुलेंस कर्मियों को किया गया सम्मानित
आज गणतंत्र दिवस के मौके पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अलीगढ़ के सभागार में 108 और 102 एंबुलेंस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान, 108 और 102 एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया कि वर्ष 2024 में आपातकालीन परिस्थितियों में बेहतर सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मियों को डॉ. मनमोहन झा (जेडी) एवं डॉ. अनुपम भास्कर (जेडी) द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ईएएमई प्रेमपाल और हृदय कुमार को सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं से जुड़े EMT, EME और पायलट जैसे समर्पित कर्मियों को उनके निस्वार्थ सेवा भाव और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आभार स्वरूप सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल उनके योगदान को पहचानने और प्रोत्साहित करने का अवसर था, बल्कि समाज को यह संदेश देने का भी कि 108 और 102 एंबुलेंस सेवा टीम आपातकालीन परिस्थितियों में समाज की असली रीढ़ है और हर समय तैयार रहती है।