Kasganj news स्वामित्व योजना के अन्तर्गत माo प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का उदबोधन एवं स्वामित्व कार्ड/घरौनी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत माo प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का उदबोधन एवं स्वामित्व कार्ड/घरौनी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जनपद के 98 ग्राम पंचायतों के 20 हजार से अधिक लोगों को घरौनी का वितरण किया गया।
स्वामित्व कार्ड एवं घरौनी योजना हमारे सरकार की महत्वपूर्ण योजना है घरौनी से आप बैंक लॉन एवं अन्य सरकारी योजनाओं का का लाभ ले सकते है।
हमारी सरकार ने सभी के हित में कार्य किया है- मा0 विधायक स्वामित्व योजना मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल है, 10 वर्ष के अंदर 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आये है, हमारी सरकार धरातल पर कार्य कर रही है।- मा0 जिला अध्यक्ष
हमारे जनपद में सभी ब्लाकों और तहसील स्तर पर स्वामित्व कार्ड एवं घरौनी वितरण हो रहा है - जिलाधिकारी
अगर किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप लोग मुझे अवगत करायें हम आपके साथ है और प्रशासन आपके साथ खड़ा है। - जिलाधिकारी
मा जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया गया।
कासगंज: स्वामित्व योजना के अंतर्गत आज घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में माननीय सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, मा0 जिला अध्यक्ष के0पी सिंह सोलंकी, जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा द्वारा माँ सरस्वती देवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यापर्ण किया गया। इस मौके पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घरौनी के इलेक्ट्रॉनिक वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण देखा गया तथा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लाभार्थियों से किए गए संवाद कार्यक्रम का भी अवलोकन किया गया। तत्पश्चात मा मुख्यमंत्री जी के घरौनी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इसके पश्चात जनपद के विभिन्न लाभार्थियों को मा0 विधायक जी एवं मा0 जिला अध्यक्ष जी व जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अपने हाथों से घरौनी वितरित की गई तथा लाभार्थियों को घर के मालिकाना हक मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। मा0 विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामित्व कार्ड एवं घरौनी योजना हमारे सरकार की महत्वपूर्ण योजना है हमारी सरकार ने सभी के हित में कार्य किया है घर का मालिकाना हक/वैध प्रपत्र मिलने से अब किसी प्रकार का झगड़ा आदि नहीं हो सकेगा तथा जरूरत के समय में लोगो को ऋण भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव-गांव तक नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों, महिलाओं, युवाओ, गरीबों के हित में अनेक योजनाएं लागू की गयीं हैं जिनका लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होंने लोगों को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित किया। मा0 जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामित्व योजना मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल है, 10 वर्ष के अंदर 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आये है, हमारी सरकार धरातल पर कार्य कर रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे जनपद में सभी ब्लाकों और तहसील स्तर पर स्वामित्व कार्ड एवं घरौनी वितरण हो रहा है उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप लोग मुझे अवगत करायें हम आपके साथ है और प्रशासन आपके साथ खड़ा है। जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद व्यक्त किया और पत्रकार बन्धुओ का भी धन्यवाद व्यक्त किया और पत्रकार बन्धुओं को उपहार देकर सम्मानित किया। घरौनी वितरण कार्यक्रम के तहत जनपद के कुल 98 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को मिलेगा घरौनी प्रमाण पत्र का लाभ घरौनी प्रमाण पत्र के ये होंगे लाभ घरौनी से अपनी संपत्ति को बैंक से ऋण और अन्य वित्तीय लाभ लेने के लिए वित्तीय संपत्ति के रूप में उपयोग कर सकते हैं घरौनी प्रमाण पत्र के माध्यम से लोग अपनी संपत्ति को वित्तीय संपत्ति के रूप में उपयोग कर सकते हैं और बैंक से ऋण और अन्य वित्तीय लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रमाण पत्र लोगों को उनकी संपत्ति का अधिकारिक प्रमाण पत्र प्रदान करता है। अपनी संपत्ति को सुरक्षित और अधिकारिक रूप से साबित कर सकते हैं। घरौनी प्रमाण पत्र के माध्यम से संपत्ति संबंधी विवादों का समाधान हो सकता है यह प्रमाण पत्र लोगों को उनकी संपत्ति का अधिकारिक प्रमाण पत्र प्रदान करता है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर द्वारा पीएम स्वामित्व योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि कैसे स्वामित्व योजना द्वारा आम नागरिकों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। अपनी संपत्ति को एक वित्तीय परिसंपत्ति के रूप में प्रयोग करने में सक्षम बनाते हुए उन्हें वित्तीय स्थिरता प्रदान की जा रही है। ग्रामीण नियोजन हेतु सटीक भूमि अभिलेखो और gis नक्शो का निर्माण कर भूमि विवादों को कम किया जा रहा है। संपत्ति कर का निर्धारण कर सशक्त ग्राम पंचायते आत्मनिर्भर बन रही है। इसके अतिरिक्त मेरी पंचायत अप के बारे में भी नागरिकों को जानकारी दी गई। स्वच्छता शपथ- महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी, महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों की तोड़कर माँ भारती को आजाद कराया, अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा। मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नही करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा, वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, मैं इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम हैं कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। नशामुक्त शपथ- प्रिय साथियों, युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। अतः यह अति आवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े। देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएँगे क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए आइए हम सब मिलकर अपने जिले/राज्य (नाम) को नशामुक्त कराने का दृढ निश्चय करें। मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि अपने देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर सम्भव प्रयास करूँगा। जय हिन्द ! बैठक में उप जिलाधिकारी सदर संजीव कुमार, जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित पत्रकार बन्धु, जनपद के ग्रामीण एवं शहरी लाभार्थी अन्य संबंधित मौजूद रहे।