कासगंज 30 लाख रुपये की सुपारी देकर करायी थी अधिवक्ताओं ने मोहिनी तोमर की हत्या
कासगंज पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के अपहरण व हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे 01-01 लाख के इनामिया 02 अभि0गण को किया गिरफ्तार
, घटनाक्रमः- वादी बृजतेन्द्र सिंह तोमर निवासी माधौपुरी कस्बा व थाना कासगंज ने दिनांक 06.09.2024 को थाना स्थानीय कासगंज पर लिखित तहरीर देकर सूचना दर्ज कराई कि उनके द्वारा दिनाँक 03-09-2024 को समय 14.00 बजे अपनी पत्नी मोहिनी तोमर (अधिवक्ता) को जनपद न्यायालय कासगंज के मुख्य द्वार के बाहर छोडा गया था तभी मुस्तफा कामिल एडवोकेट, असद मुस्तफा, हैदर मुस्तफा, सलमान पुत्रगण मुस्तफा कामिल,व केशव मिश्रा निवासीगण कस्बा सोरों कासगंज एवं मुनाजिर रफी एडवोकेट निवासी बड्डू नगर कस्बा व थाना कासगंज जो सभी कोर्ट में वकालत का कार्य करते है, ने योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र के तहत वादी की पत्नी मोहिनी तोमर को कोर्ट से अपहरण कराकर अज्ञात स्थान पर उसकी हत्या कर दी है । मेरी पत्नी 20-25 रोज से परेशान रहती थी जिसका कारण मेरे द्वारा पूछने पर बताती थी कि उसने मुस्तफा कामिल एडवोकेट के लडकों की जमानत का विरोध किया है उपरोक्त लोग गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं । जो उसके साथ कभी भी गम्भीर घटना घटित कर सकते हैं, बतायी थी । मोहिनी तोमर का शव दिनाँक 04-09-2024 को ऱेखपुर नहर से बरामद हुआ है । जिसकी शिनाख्त मेरे व मोहिनी की बहन रजनी ने की है । सूचना पर अभियोग मु0अ0सं0 596/2024 धारा 140(1)/103(1)/61(2)/238 बीएनएस बनाम मुस्तफा कामिल एडवोकेट आदि 06 नफर पंजीकृत कर विवेचना की गई ।
कार्यवाही- कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में दिनाँक 15.12.24 को थाना को0 कासगंज, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अधि0 मोहिनी तोमर हत्याकाण्ड में वांछित चल रहे 01-01 लाख के ईनामी अपराधी 02 अभि0गण 1- रजत सोंलकी पुत्र धर्मपाल नि0 कलानी थाना सिढपुरा कासगंज, 2- सुनील उर्फ फोजी पुत्र खडग सिहं नि0 कनिकपुर थाना बागवाला जनपद एटा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । दोनो अभि0गण घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे, के फलस्वरुप गिरफ्तार किये गये है । अभि0गण के कब्जे से अधिवक्ता श्रीमती मोहिनी तोमर की हत्या में प्रयुक्त गाडी स्विफ्ट वीडीआई रजि-यूपी 80डीपी2549 मोहिनी तोमर ने नाम की मोहर, पेड एवं नाजायज शस्त्र तमंचा एवं पिस्टल कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभि0गण थाना को0 कासगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 596/2024 धारा 140(1)/103(1)/61(2)/238 बीएनएस के वांछित अभि0गण है व गिरफ्तारी व नाजायज शस्त्रो की बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की नियमानुसार वृद्धि कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार दोनो अभि0गण रजत एवं सुनील उपरोक्त द्वारा अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या की सम्पूर्ण घटना का जुर्म स्वीकार करते हुए हत्या कर मोहिनी के शव को गोरहा नहर में नोरथा पुल के पास फेक दिया जाना एवं घटना में प्रयुक्त गाडी उपरोक्त एवं मृतक का मोबाइल फोन व मोहिनी तोमर के नाम की मोहर व पेड मय नाजायज शस्त्र कारतूस उपरोक्त अभियुक्तगण के कब्जे एवं निशादेही से बरामद हुए हैं । घटना में नामजद अभि0गण 1.सलमान मुस्तफा, 2.हैदर मुस्तफा 3.असद मुस्तफा, 4.मुस्तफा कामिल,5. मुनाजिर रफी, 6. केशव मिश्रा के द्वारा बतौर मृतका मोहिनी से चल रही रंजिश के फलस्वरुप योजनाबद्ध तरीके से 30 लाख रु0 की हत्या की सुपारी देकर हत्या कराया जाना व दिनांक 03-09-24 को दोपहर 02.00 बजे के करीब न्यायालय गेट कासगंज से अभियुक्तगण द्वारा अधिवक्ता मोहिनी तोमर को रजत एवं रेनू की कोर्ट मैरिज कराये जाने के बहाने उक्त बरामद कार में बैठाकर ले जाना व कार में ही गला दबाकर मोहिनी तोमर को बेहोश कर हत्या कर दिये जाने व उपरोक्तानुसार शव को नहर में फेक दिये जाने का सम्पूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराये है ।