मिट्टी की ढांग गिरने से तीन महिलाओं सहित एक बालिका की मौत , पांच घायल

मिट्टी की ढांग गिरने से तीन महिलाओं सहित एक बालिका की मौत , पांच घायल

Nov 13, 2024 - 08:45
 0  15
मिट्टी की ढांग गिरने से तीन महिलाओं सहित एक बालिका की मौत , पांच घायल
Follow:

मिट्टी की ढांग गिरने से तीन महिलाओं सहित एक बालिका की मौत , पांच घायल। क्षेत्र में पसरा मातम।

कासगंज। जनपद के मोहनपुरा कस्बे में उस समय मातम छा गया जब देवोत्थान एकादशी के दिन महिलाएं लिपाई करने के लिए पीला मिट्टी लेने ग ई थी कि वही मिट्टी के नीचे दब ग ई। घटना स्थल पर राहत कार्यों में जुटे ग्रामीणों ने बताया कि पीलीभीत -भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग मे निर्माण के लिए खोदी जा रही पुलिया के पास मिट्टी का ढेर लगा हुआ था जिसमें लिपाई के लिए काम आने वाली पीला मिट्टी भी थी जिसे लेने के लिए वहां की महिलाएं पहुंची थी ,आज सुबह सात ,आठ बजे के करीब जब वे वहां मिट्टी खोद रहीं थीं तभी मिट्टी की ढाय उनके ऊपर आ गिरी ।

 बताया जाता है कि लगभग एक दर्जन महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे , लेकिन तीन महिलाएं और एक बालिका घने मिट्टी के ढेर में दब गई।जब कि अन्य को राहगीरों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में निकाल लिया। मोहनपुरा पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी भी मौक़े पर पहुंच गए जबकि ऐम्बुलेंस पर ग्रामीणों ने घटना के दो घंटे बाद पहुंचने का आरोप लगाया। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक को प्राथमिक चिकित्सा देकर घर भेज दिया जबकि दो को हायर सेंटर अलीगढ़ भेजा जाना बताया जाता है। मृतकों के नाम सरस्वती पत्नी रघुवीर ,27 वर्ष , राम बेटी पत्नी दान पाल ,27 वर्ष , प्रेम देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद ,36 वर्ष , पिंकी पुत्री मान पाल ,10 वर्ष बताए जाते हैं।