पुलिस अधीक्षक की आम जनमानस से अपील
पुलिस अधीक्षक की आम जनमानस से अपील
फर्रुखाबाद । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने दुर्गा पूजा विसर्जन व रावण दहन के दौरान आम जनमानस से जोरदार अपील की है। एसपी ने अपील में कहा है कि दुर्गा पूजा की प्रतिमाओं की स्थापना किसी पार्क अथवा मैदान में ही की जाये ताकि यातायात प्रभावित न हो। आवागमन के रास्तों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाये। पूजा पंडाल के आस-पास सीसीटीवी लगें हो और आग से बचाव हेतु जैसे रेत, पानी, मिट्टी आदी का प्रबंध होना चाहिए।
पण्डाल इत्यादि के मार्गो पर बिजली के तार लटके न हो। पंडाल से 50 मीटर तक ठेला और खोमचा न लगे हो। (खास कर गैस का प्रयोग करने वाले)। पूजा पंडाल में फूहड़ गीत व नृत्य का आयोजन न हो। आवाज अनुमन्य आवाज से अधिक न हो एवं रात्रि 10 बजे के बाद डीजे आदी का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। प्रतिमा विसर्जन झांकी को पहले से निर्धारित रूट से ही ले जाया जाये।
प्रतिमा विसर्जन करते समय अधिक गहरे पानी में न जाये, निर्धारित बैरिकेडिंग के अन्दर ही प्रतिमा विसर्जित करे। रावण दहन के दौरान पुतले के पास न जाएं तथा पुतले से उचित दूरी बनाये रखें। प्रतिमा विसर्जन/रावण दहन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत किसी प्रकार की अफवाह फैलाने से बचे। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।