कायमगंज- उपजिलाधिकारी से ग्रामीणों ने लगायी न्याय की गुहार

Sep 26, 2024 - 19:41
 0  17
कायमगंज- उपजिलाधिकारी से ग्रामीणों ने लगायी न्याय की गुहार
Follow:

कायमगंज- उपजिलाधिकारी से ग्रामीणों ने लगायी न्याय की गुहार फर्रुखाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गाँव चंदुइया के निवासी आशा देवी पत्नी विश्राम सिंह, हंसमुखी पत्नी लँकुश, लटूरी पत्नी भूपाली, विजयपाल विश्राम सुखपाल पुत्रगण सुवेदार सहित अन्य ग्रामीणों ने तहसील पहुँचकर उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है ।

साथ ही उन्हे एक शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उनके खेतो में धान की फसल खड़ी हुई है। 25/9/2024 को क्षेत्रीय लेखपाल पवन कुमार व कानून के द्वारा चकरोड के लिए पैमाइश की गई थी उस समय हम लोग मौजूद नही थे हम लोगों की गैर मौजूदगी में हमारे खेतों में खड़ी धान की फसल प्रेमपाल व नन्हे पुत्र गार्ड विष्णु दयाल निवासी कुदरा नगला के द्वारा जबरन जुतवा दी गयी।

और न ही चकरोड के लिए ग्राम प्रधान को सूचना दी गयी। उक्त लोग दबंग प्रवृर्त्ति के लोग हैं फसल जोतने के बाद धमकी देते हुए उन्होने कहा कि अगर कोई भी खेतों की तरफ गया तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा। खेत में खड़ी धान की फसल जोत देने से उनका काफी नुकसान हो गया है ग्रामीणों ने उप-जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है।