स्कूल के होस्टल में रह रहे छात्र खाना खाने से हुए फ्रूड पॉयजनिंग के शिकार

Jul 21, 2024 - 13:44
 0  41
स्कूल के होस्टल में रह रहे छात्र खाना खाने से  हुए फ्रूड पॉयजनिंग के शिकार
Follow:

स्कूल के होस्टल में रह रहे छात्र खाना खाने से हुए फ्रूड पॉयजनिंग के शिकार

मनोज जौहरी 

फर्रुखाबाद । SBL इंटर नेशनल स्कूल जसमई दरवाजा, फर्रुखाबाद  के हॉस्टल में रह रहे   25  बच्चे मध्यान भोजन ( दाल - चावल ) खाने के बाद फ़ूड पायजनिंग के शिकार हो गए ।

बच्चों के पेट में तेज दर्द व उल्टियां होने लगी ये देख स्कूल के बच्चों को तुरंत लोहिया जिला अस्पताल लाया गया यहाँ डाक्टरों के उपचार के बाद बच्चों की हालत स्थिर बताई गई है. कुछ बच्चों के अभी भी पेट दर्द बना हुआ है। बच्चे रो रो कर अपने परिजनों को सूचना दे रहे हैं स्कूल का कोई अध्यापक बच्चों के साथ नहीं दिखा।

 बच्चों ने बताया कि खाने में जो चावल दिए गए बो पेंट (कलर ) करने वाली बाल्टी में रख कर परोस दिए गए इस बजह से बच्चों की हालत बिगड़ गई. डाक्टर ने बताया कि उन्हों ने 14 बच्चों का उपचार किया है अब बच्चों की हालत स्थिर है।